[ad_1]
कुल्हाड़ी से हमला करने का आरोप पुलिस की गिरफ्त में।
झज्जर जिले के आसौदा में पुलिस ने कुल्हाड़ी से हमला करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।आरोपी से वारदात में प्रयोग की गई गाड़ी व कुल्हाड़ी बरामद की गई।
.
आरोपी की पहचान साहिल निवासी मांडोठी के तौर पर हुई है। निरीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि सुमित निवासी माण्डोठी ने शिकायत देते हुए बताया कि वह पहलवान अखाड़ा जाखौदा में रहता है। अपने दोस्त के साथ मोटरसाइकिल से सोनीपत अकादमी के लिए चला था। जब वह केएमपी टोल से करीब दो-तीन किलोमीटर ही चला था कि पीछे से एक कार ने मोटरसाइकिल को जोर से टक्कर मारी।
जिसके बाद दोनों रोड पर गिर गए। थोड़ी ही दूर पर जाकर गाड़ी रुक गई, उस गाड़ी से हाथ में कुल्हाड़ी लिए हुए गांव ही साहिल पास आया और कुल्हाड़ी से वार किया। इसके बाद वह पीछे हट गया और कुल्हाड़ी उसकी छाती में लगी।
इस दौरान साहिल ने सुमित पर कुल्हाड़ी से कई बार किए, जो वहां से बचकर पैदल ही भाग गया। इसके बाद राहगीरों की मदद से किसान चौक पर पहुंचा, जहां से सुमित इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।
[ad_2]
Source link