दुद्धी| कोतवाली पुलिस ने दो शातिर ठगों को नकली सोने की गिन्नी के साथ गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया |
प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि थाना दुद्धी पर दिनांक 21.09.2024 को वादी बृजेश कुमार पुत्र सीताराम निवासी ग्राम रजखड़ थाना दुद्धी जिला सोनभद्र के तहरीर पर मु0अ0स0-165/2024 धारा-316(2),318(4),336(3),338,340(2) BNS के तहत अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत कराया गया था तथा आरोप लगाया गया था कि दिनांक 17 सितम्बर 2024 अभियुक्त गण द्वारा वादी मुकदमा के साथ छल करके फर्जी रसीद दिखाकर नकली सोने की गिन्नी देकर 1,40,000 रुपया ले लिए थे ,जिसके पश्चात पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अशोक कुमार मीणा द्वारा दिये गये मार्ग दर्शन एवं निर्देश व अपर पुलिस अधीक्षक(आपरेशन) के नेतृत्व व क्षेत्राधिकारी दुद्धी महोदय के पर्यवेक्षण में थाना दुद्धी पुलिस द्वारा अथक प्रयास करते हुए 24 घण्टे के अन्दर घटना से सम्बन्धित अभियुक्त गण को 11 अदद नकली सोने की गिन्नी व नकली सोना बिक्री की रसीद के साथ 02 नफर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया | उन्होंने बताया कि दोनो अभियुक्त जनपद मीरजापुर के अपराधी हैं। उन्होंने बताया कि अभियुक्तो की गिरफ्तारी रविवार की दोपहर 12.59 बजे रजखड़ जंगल से किया गया |
पकड़े गये अभियुक्तों में 24 वर्षीय अजय कुमार बिन्द पुत्र स्व0 रामराज बिन्द निवासी विजयपुर थाना विंध्याचल जनपद मीरजापुर व 25 वर्षीय अवधेश कुमार बिन्द पुत्र शिवलोचन बिन्द निवासी भटेवरा थाना विंध्याचल जनपद मीरजापुर के निवासी है |
गिरफ्तारी टीम में उनके साथ उ0नि0 मक्खन लाल ,हे0का0 अशोक सिंह यादव,हे0का0 नरेन्द्र प्रताप बिन्द,आरक्षी अविनाश कुमार,आरक्षी महेन्द्र सरोज,आरक्षी खोजेश यादव शामिल रहें|