[ad_1]
MP Weather: मध्य प्रदेश के मौसम पूर्वनुमान में बड़ा अपडेट सामने आया है। मौसम विभाग की बात करें तो मॉनसून जाते वक्त एक बार फिर जमकर बरसेगा। मौसम विभाग की ओर से बारिश पर अलर्ट भी जारी किया गया है।
सितंबर महीने में बारिश पर फिलहाल ब्रेक लगने से लोगों को काफी राहत मिली है। एमपी की राजधानी भोपाल, इंदौर, ग्वालियर आदि जिलों में बारिश का दौर थम गया है। बारिश का दौर थमने के साथ ही उमस भरी गर्मी से लोगों के पसीने भी छूट रहे हैं।
प्रदेश में बारिश रुकने के साथ ही धूप निकलने के बाद कई शहरों में दिन और रात क तापमान में उछाल दर्ज किया जा रहा है। गर्मी और उमस लोगों की परेशानी बढ़ा रही है। लेकिन, मौसम पूर्वनुमान में फिर बड़ा अपडेट सामने आया है।
मौसम विभाग की बात मानें तो एक वेदर का एक नया सिस्टम एक्टिव हो रहा है। सिस्टम के एक्टिव होने के साथ ही मॉनसून जाते वक्त एक बार फिर जमकर बरसेगा। ऐसे में प्रदेश के कई जिलों में हल्की से मध्यम वर्ग की बारिश दर्ज हो सकती है।
एमपी का यह है मौसम पूर्वनुमान
मौसम विभाग के पूर्वानुमान में बारिश पर अपडेट सामने आया है। पूर्वानुमान की बात करें तो इंदौर, जबलपुर, छिंडवाड़ा, बैतूल आदि में बारिश की संभावना है। जबकि, गुना, सीधी, अशोकनगर, सिंगरौली, शहडोल, भोपाल, रीवा आदि में मौसम साफ रहने की उम्मीद है।
[ad_2]
Source link