[ad_1]
झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा सक्रिय हो गई है। पार्टी की ओर से बताया गया है कि इसी माह घोषणा पत्र जारी कर दिया जाएगा।
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान और असम के सीएम हेमंता विश्वा शरमा को झारखंड के विधानसभा चुनाव की जिम्मेदारी देने के साथ ही भाजपा राज्य में पूरी तरह से चुनावी मोड में आ गई है। दो दिन पहले गृहमंत्री अमित शाह ने साहिबगंज से परिवर्तन यात्रा की शुरुआत क
.
इसी बीच भाजपा ने साफ तौर पर इस बात के संकेत दिए हैं कि जल्द की विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी बड़े निर्णय लेने जा रही है। पार्टी झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर न केवल घोषणा पत्र जारी करेगी बल्कि संभावित उम्मीदवारों की पहली लिस्ट भी जारी करेगी।
इसी माह आएगा घोषणा पत्र विधानसभा चुनाव को लेकर 27 से 29 सितंबर के बीच घोषणा पत्र जारी कर दिया जाएगा। वहीं अक्टूबर के पहले सप्ताह में भाजपा चुनाव समिति की बैठक होगी और 10 अक्टूबर तक विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी जाएगी।
पार्टी को कार्यकर्ताओं की राय मिल गई है। रायशुमारी के बक्से खुल चुके हैं। नामांकन को डिजिटाइज किया जा रहा है। पार्टी ने अधिकतर क्षेत्रों में सर्वे भी कराया हुआ है। अन्य स्रोत से भी योग्य उम्मीदवारों के बारे में जानकारी ली गई है। ऐसे में उम्मीदवारों का चयन सर्वश्रेष्ठ होगा। इन तमाम बातों की जानकारी शिवराज सिंह ने दी है।
कौन सी योजना कब पूरी करेंगे, कैलेंडर बना देंगे जानकारी शिवराज सिंह ने कहा – कौन सी योजना कब शुरू होगी और कब पूरी होगी, घोषणा पत्र में इसका कैलेंडर जारी करेंगे। पांच वर्षों में कब-कब और कौन-कौन काम होंगे, इसका भी तिथिवार उल्लेख होगा। यह भी बताएंगे कि गरीब, महिला, किसान, युवा-मजदूरों के लिए लाई गई योजना के लिए पैसे की व्यवस्था कहां से होगी। यह सब कुछ पारदर्शी होगा।
विद्युतवरण महतो बनाए जा सकते हैं केंद्र में मंत्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कैबिनेट के अगले विस्तार में भाजपा के जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो केंद्रीय मंत्री बन सकते हैं। प्रदेश भाजपा चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने इसके संकेत दिए हैं। कहा कि झारखंड से कुर्मी सांसद केंद्र में मंत्री बनेंगे। हालांकि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया।
जिस ढंग से भाजपा विद्युत को प्रमोट कर रही है, उससे यह लगता है कि पार्टी की नजर उन पर ही है, क्योंकि संगठन ने विद्युत को बड़ा दायित्व सौंपते हुए विधानसभा चुनाव के कैंपेन कमेटी का संयोजक भी बना दिया गया है। इससे उनके मंत्री बनने की संभावना बढ़ गई है।
[ad_2]
Source link