[ad_1]
भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में चौथे दिन 280 रन से जीत हासिल की। आर अश्विन ने छह विकेट लिए और एक शतक भी बनाया। जडेजा ने तीन विकेट चटकाए। बांग्लादेश 515 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए…
शोल्डर : भारतीय टीम ने चौथे ही दिन 280 रन से बड़ी जीत दर्ज की, रवीचंद्रन ने छह और जडेजा ने चटकाए तीन विकेट चेन्नई, एजेंसी। पहली पारी में बल्ले तो दूसरी में लोकल ब्वॉय आर अश्विन ने अपनी घूमती गेंदों पर बांग्लादेश को नचाया। उन्होंने टेस्ट में चौथी बार एक टेस्ट में शतक जड़ने के बाद पारी में पांच या उससे अधिक विकेट लिए। इससे भारतीय टीम ने पहले टेस्ट के चौथे दिन के शुरुआती दो घंटों में ही मेहमान टीम का पुलिंदा बांध दिया। भारतीय टीम ने रविवार को 280 रन की बड़ी जीत के साथ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। बांग्लादेश पर यह उसकी 14 मैच में 12वीं जीत है। सीरीज का दूसरा और अंतिम टेस्ट मुकाबला 27 सितंबर से कानपुर में खेला जाएगा।
शंटो का अर्धशतक : बांग्लादेश ने दिन की शुरुआत चार विकेट पर 158 रन से आगे की और 76 रन जोड़कर अपने शेष छह विकेट भी गंवा दिए। मेहमान टीम 515 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए 62.1 ओवर में 234 रन पर सिमट गई। अश्विन ने छह और जडेजा ने तीन विकेट झटके। बांग्लादेश के लिए कप्तान शंटो ने 127 गेंद में आठ चौकों और तीन छक्कों से 82 रन की पारी खेली। दूसरे छोर से उन्हें किसी का साथ नहीं मिला। शाकिब (25) और शंटो ने पहले घंटे तक भारतीय गेंदबाजों को सफलता से महरूम रखा पर। शाकिब को जडेजा की गेंद पर जीवनदान भी मिल जब पंत ने स्टंप करने का मौका गंवा दिया।
अश्विन ने दिलाई पहली सफलता : पिच से गेंदबाजों को ज्यादा मदद नहीं मिल रही थी। लेकिन अश्विन ने अपने कौशल का शानदार इस्तेमाल कर बाएं हाथ के बल्लेबाज शाकिब को काफी परेशान किया और फिर बैकवर्ड शॉट लेग पर यशस्वी के हाथों कैच कराकर उनकी पारी का अंत किया। शाकिब ने पांचवें विकेट के लिए शंटो के साथ 48 रन जोड़े। इस साझेदारी के टूटने के बाद भारतीय गेंदबाजों को ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ी। जडेजा ने लिटन (1) को जल्दी ही चलता कर दिया। अश्विन ने मेहदी (8) और जडेजा ने शंटो को आउट कर बांग्लादेश के संघर्ष करने की उम्मीदों को खत्म कर दिया।
दूसरे टेस्ट के लिए टीम में कोई बदलाव नहीं
बीसीसीआई के राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने भारतीय टीम को कानपुर में होने वाले दूसरे और अंतिम मैच के लिए बरकरार रखा है। टीम अपने व्यस्त टेस्ट कार्यक्रम को देखते हुए अगले मैच में प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के साथ कुछ अन्य खिलाड़ियों को विश्राम दे सकती है। टीम : रोहित (कप्तान), यशस्वी, गिल, कोहली, राहुल, सरफराज, पंत, जुरेल, अश्विन,जडेजा, अक्षर, कुलदीप, सिराज, आकाश दीप, बुमराह, यश।
वैल्यू एडीशन
पहली बार भारत का हार से जीत का अंतर ज्यादा
भारतीय टीम की यह 580 टेस्ट में 179वीं जीत है। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार टीम इंडिया का हार से ज्यादा जीत का अंतर है। भारतीय टीम ने पहला टेस्ट 1932 में इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में सीके नायडू की कप्तानी में खेला था जिसमें उसे 158 रन से हार मिली थी। टीम ने अंग्रेजों के खिलाफ चेन्नई में ही 1952 में पहली जीत दर्ज की थी। अब उसी चेपक स्टेडियम में एक और उपलब्धि हासिल की।
हार से ज्यादा जीत दर्ज करने वाली पांच टीमें
टीम मैच जीत हार ड्रॉ/टाई
ऑस्ट्रेलिया 866 414 232 218/2
इंग्लैंड 1077 397 325 355/0
द.अफ्रीका 466 179 161 126/0
भारत 580 179 178 222/1
पाकिस्तान 458 148 144 166/0
अश्विन की फिरकी का कमाल
37वीं बार पांच विकेट : अश्विन ने 37वीं बार पारी में पांच या उससे अधिक विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया दिग्गज शेन वॉर्न की बराबरी कर ली। अब उनसे आगे सिर्फ श्रीलंकाई स्टार मुथैया मुरलीधरन ही हैं।
सर्वाधिक बार पांच या उससे अधिक विकेट लेने वाले
खिलाड़ी टीम मैच 5प्लस विकेट
मुरलीधरन श्रीलंका 133 67
अश्विन भारत 101 37
शेन वॉर्न ऑस्ट्रेलिया 145 37
रिचर्ड हेडली न्यूजीलैंड 86 36
अनिल कुंबले भारत 132 35
वाल्श को पीछे छोड़ा
अश्विन टेस्ट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले दुनिया के नौवें गेंदबाज बन गए हैं। वह 101 मैचों में 2.81 की इकोनॉमी से 522 विकेट झटक चुके हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज के दिग्गज कार्टनी वाल्श ( 519 विकेट) को पीछे छोड़ा। रिकॉर्ड मुरलीधरन (800) के नाम है।
-99 विकेट के साथ अश्विन चौथी पारी में सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए। उन्होंने कुंबले (94 विकेट) को पीछे छोड़ा।
-180 विकेटों के साथ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में सर्वाधिक विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बने। उन्होंने कमिंस (175) को पीछे छोड़ा। अब लियोन (187) ही आगे हैं
सबसे उम्रदराज
38 साल दो दिन की उम्र में अश्विन टेस्ट क्रिकेट की पारी में पांच विकेट लेने वाले सबसे उम्रदराज भारतीय बन गए। उन्होंने वीनू माकंड का 69 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा। वीनू ने 1955 में पाक के खिलाफ पेशावर में 37 साल 306 दिन में ऐसा किया था।
उमरीगर का रिकॉर्ड भी तोड़ा : यही नहीं अश्विन एक ही टेस्ट में शतक लगाने और पांच विकेट लेने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी भी बने। उन्होंने हमवतन पॉली उमरीगर का 62 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा। उमरीगर ने 1962 में 36 साल सात दिन की उम्र में वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में ऐसा किया था।
पहले क्रिकेटर : अश्विन एक ही वेन्यू में एक ही टेस्ट में दो बार शतक लगाने के बाद पांच विकेट लेने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर हैं। उन्होंने 2021 में भी इंग्लैंड के खिलाफ चेपक में ऐसा किया था।
चौथी बार : अश्विन ने चौथी बार एक मैच में शतक जड़ने के साथ पांच या उससे अधिक विकेट झटके। उनसे आगे इंग्लैंड के इयान बॉथम (5) ही हैं।
सातवीं बार : अश्विन ने सातवीं बार चौथी पारी में पांच या उससे अधिक विकेट लिए। वह मुरलीधरर और वॉर्न के क्लब में शामिल हो गए। इन तीनों से आगे सिर्फ रंगना हेराथ (12बार ) ही हैं।
जडेजा ने 12वीं बार एक टेस्ट मैच में 50 प्लस का स्कोर करने के साथ ही पांच या उससे अधिक विकेट लिए। उनसे आगे बाथम (16) ही आगे हैं। अश्विन और शाकिब ने 11-11 बार ऐसा किया है।
[ad_2]
Source link