*डॉक्टर विजयलक्ष्मी विश्व हिंदी साहित्य सेवा संस्थान प्रयागराज का चुनाव हुआ संपन्न। होगी नई अध्यक्ष, डॉ ओमप्रकाश त्रिपाठी कार्यकारी अध्यक्ष एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष ,डॉक्टर गोकुलेश्वर कुमार द्विवेदी सचिव चुने गए।
मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी*विशेष संवाददाता द्वारा*
प्रयागराज । राष्ट्रीय स्तर पर हिन्दी साहित्य के क्षेत्र में अपनी सशक्त पहचान बना चुकी विश्व हिंदी साहित्यसेवा संस्थान प्रयागराज के चुनाव समिति/प्रबंध कार्यकारिणी समिति की बैठक बीते 21 सितंबर को चुनाव अधिकारी डी.पी.उपाध्याय की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में सर्वसम्मति से राष्ट्रीय पदाधिकारियों का चयन किया गया।
यह जानकारी संस्थान के सचिव डॉक्टर गोकुलेश्वर कुमार द्विवेदी ने रविवार हमारे विशेष संवाददाता को देते हुए बताया कि डाॅ0 विजया लक्ष्मी रामटेके-नागपुर, महाराष्ट्र को अध्यक्ष, ओम प्रकाश त्रिपाठी-सोनभद्र, उत्तर प्रदेश को कार्याध्यक्ष/वरिष्ठ उपाध्यक्ष, डाॅ0 वीरेन्द्र कुमार दूबे, जबलपुर, मध्य प्रदेश को उपाध्यक्ष, डाॅ0 गोकुलेश्वर कुमार द्विवेदी-प्रयागराज, उत्तर प्रदेश को सचिव, ईश्वर शरण शुक्ल-बहराइच, उत्तर प्रदेश को संयुक्त सचिव, डाॅ0 जी0एस0सरोजा-शिवमोग्गा, कर्नाटक को प्रबंध सचिव, डाॅ0 भरत त्रयबंक शेणकर-अकोला, महाराष्ट्र को वित्त सचिव, डाॅ0 महमूद रसूल पटेल-बीड़, महाराष्ट्र को प्रचार प्रसार सचिव, प्रा. अनिल बाबूलाल सूर्यवंशी-जलगांव, महाराष्ट्र को आयोजन सचिव, प्रा0 मधुकर देशमुख-पुणे, महाराष्ट्र को विदेश सचिव तथा डाॅ0 रेवानन्दन द्विवेदी-प्रयागराज, उत्तर प्रदेश को प्रेस/मीडिया सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है । डॉ द्विवेदी के अनुसार राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य के लिए डाॅ0 वंदना अग्निहोत्री-इंदौर, मध्य प्रदेश, कामिनी अशोक बल्लाल-औरंगाबाद, महाराष्ट्र, डाॅ प्रतिभा येरेकर, नांदेड़, महाराष्ट्र, डाॅ0 अलका नारायण गडकरी-औरंगाबाद, महाराष्ट्र, पुष्पा श्रीवास्तव-रायबरेली, उत्तर प्रदेश तथा संस्थान के सलाहकार परिषद में श्हरेराम वाजपेयी-इंदौर, मध्य प्रदेश, डाॅ0 हरि सिंह पाल-नई दिल्ली, मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी-सोनभद्र, उत्तर प्रदेश, डाॅ0 जेबा रसीद-जोधपुर, राजस्थान, डाॅ0 रणजीत सिंह अरोरा-पुणे, महाराष्ट्र (मीडिया प्रभारी) वहीं
चुनाव अधिकारी डी.पी.उपाध्याय ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर के बाद अपनी पहचान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाने और हिंदी के संवर्धन में निरंतर क्रियाशील नवगठित राष्ट्रीय कार्यकारिणीका कार्यकाल 1 अक्टूबर 2024 से 30 सितम्बर 2029 तक होगा।