[ad_1]
पुलिस रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी।
ससुराल में दामाद की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने का मामला सामने आया है। जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पहुंची। घटना स्थल का मौका मुआयना कर पुलिस जाब्ता तैनात करवाया। युवक के शव को जिला हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया। घटना बाड़मेर जिले के आरजी
.
पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार रामाराम (30) पुत्र पोकराराम निवासी एड सिणधरी शनिवार को अपने ससुराल मालुपरा आया था। आटे-साटे में शादी हुई थी। इस दौरान रात को खाना खाने के बाद करीब 10 बजे उसके मुंह से छाग निकलकर बेहोश हो गए। बहन के चिल्लाने पर आसपास के लोग आए। वहां से बाड़मेर मेडिकल के हॉस्पिटल लेकर आए। वहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस को सूचना दी गई। आरजीटी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया। दामाद के शव को बाड़मेर हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में शिफ्ट करवाया गया। वहीं एफएसएल टीम को बुलाकर मौके से सबूत जुटाए है। वहीं दामाद के परिवार को सूचना दी गई।
मृतक के परिजनों ने युवक रामाराम को जबरदस्ती जहरीला पदार्थ पिलाकर मारने का आरोप लगाया है। बीच बचाव करने आई बहन को भी धमकियां देने लगे। इसके बाद गाड़ी में डालकर ससुराल वाले हॉस्पिटल लेकर आए। वहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
आरजीटी थानाधिकारी आदेश कुमार ने बताया- युवक रामाराम की जहर से मौत होना सामने आया है। अब जहर खाया है या किसी ने दिया है। यह तो जांच-पड़ताल के बाद क्लियर हो पाएगा। परिजनों की ओर जैसी रिपोर्ट दी जाएगी। उसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल बारिकी से खोजबीन करने के साथ जांच की जा रही है।
आटे-साटे में हो रखी है शादी
मिली जानकारी के अनुसार मृतक की शादी 8 साल पहले आटे-साटे में हुई थी। बहन को ससुराल में शादी हो रखी थी। मृतक ड्राइविंग करता है।
[ad_2]
Source link