[ad_1]
दुर्गापूजा, दीपावली और छठ में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को लेकर रेलवे ने स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा कर दी है। दक्षिण पूर्व रेलवे जोन की चलने वाली 32 ट्रेनों में तीन टाटानगर होकर चलेंगी। दक्षिण पूर्व रेलवे जोन से विभिन्न मार्गों पर पूजा स्पेशल ट्रेनों की जो अधिसूचना जारी की गई है, उसमें टाटानगर स्टेशन होकर संतरागाछी-अजमेर पूजा स्पेशल ट्रेन 30 सितंबर से 18 नवंबर, अजमेर- संतरागाछी 3 अक्तूबर से 21 नवम्बर तक। संतरागाछी-मुंबई स्पेशल ट्रेन 29 अक्तूबर से 7 नवंबर चलेगी। इसके अलावा टाटानगर होकर गोंदिया-संतरागाछी स्पेशल ट्रेन 4 और 10 अक्तूबर तक चलेगी। इससे दुर्गापूजा, दीपावली व छठ के यात्रियों को सहूलियत होगी।
टाटा से लखनऊ तक विशेष ट्रेन
दक्षिण पूर्व रेलवे जोन ने त्योहारी सीजन के बीच यात्रियों को ट्रेनों में कंफर्म सीट उपलब्ध कराने के लिए रेलवे ने टाटानगर से लखनऊ तक विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इससे टाटानगर के यात्रियों को बिहार और यूपी जाने में सहूलियत होगी। यह विशेष ट्रेन टाटानगर से लखनऊ के बीच 17 से 21 अक्तूबर तक चलेगी। इसको लेकर रेलवे ने अधिसूचना जारी कर दी है। अधिसूचना के तहत यह ट्रेन लखनऊ, वाराणसी, गोमो के रास्ते टाटानगर आना-जाना करेगी। इस ट्रेन में 20 कोच होंगे।
टाटानगर से यह होगा समय
टाटानगर से ट्रेन संख्या 04223 लखनऊ के लिए 17 अक्तूबर की सुबह 11 बजे प्रस्थान करेगी और 18 अक्तूबर की सुबह 4.55 बजे लखनऊ पहुंचेगी। उसी तरह ट्रेन संख्या 04225 टाटानगर-लखनऊ स्पेशल एक्सप्रेस 21 अक्तूबर को दिन के 11 बजे प्रस्थान कर 22 अक्तूबर की सुबह 4.55 बजे लखनऊ पहुंचेगी। लखनऊ से ट्रेन संख्या 04224 टाटानगर के लिए 16 अक्तूबर की शाम 3.10 बजे चलकर 17 अक्तूबर की सुबह 8.50 बजे टाटानगर पहुंचेगी। इसके बाद ट्रेन संख्या 04226 लखनऊ-टाटानगर स्पेशल 20 अक्तूबर की शाम 3.40 बजे चलकर 21 अक्तूबर की सुबह 9.10 बजे टाटानगर पहुंचेगी।
इन स्टेशनों पर होगा ठहराव
अक्सर बिहार और यूपी मार्ग की ट्रेनों में यात्रियों की ज्यादा भीड़ रहती है। इससे कंफर्म सीट नहीं मिल पाती है। इसी को देखते हुए रेलवे ने इस ट्रेन को चलाने का निर्णय लिया है। टाटा-लखनऊ स्पेशल ट्रेन आने-जाने के क्रम में सात स्टेशनों पर रुकेगी। इनमें रायबरेली, अमेठी, वाराणसी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, सासाराम, गया, नेताजी सुभाष बोस (गोमो) स्टेशन शामिल हैं।
[ad_2]
Source link