[ad_1]
राजधानी दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके में यूपीएससी और सिविल सर्विस परीक्षा की तैयारी कर रहे एक छात्र ने कथित तौर पर पेड़ से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस को घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
राजधानी दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके में यूपीएससी और सिविल सर्विस परीक्षा की तैयारी कर रहे एक छात्र ने कथित तौर पर पेड़ से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस को घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, इसके चलते फिलहाल आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। मृतक छात्र की शिनाख्त राजस्थान के रहने वाले दीपक कुमार मीणा के रूप में हुई है। वह यूपीएससी का प्री एग्जाम पास करने के बाद दिल्ली में मेंस की तैयारी कर रहा था।
बताया जा रहा है कि वह गत 11 सितंबर से गायब था। परिवारवालों ने 14 सितंबर को इस संबंध में मुखर्जी नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उसके बाद से ही पुलिस उसकी तलाश कर रही थी।
शुक्रवार को पुलिस को जंगल में एक युवक के फांसी लगाए जाने की सूचना मिली थी, पुलिस तुरंत वहां पहुंची। इसके बाद मृतक युवक की शिनाख्त दीपक कुमार मीणा के तौर पर हुई।
लाइब्रेरी से कुछ दूरी पर पेड़ से लटका मिला शव
इस मामले की जांच में जुटी पुलिस ने बताया कि जिस जगह पर दीपक शव मिला है, वह दीपक के इंस्टीट्यूट की लाइब्रेरी से कुछ ही दूरी पर है। पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में खुदकुशी की बात सामने आई है। पुलिस ने शनिवार को पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। हालांकि, पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है।
मृतक छात्र के पिता चंदूलाल ने बताया कि दीपक ने यूपीएससी का ऑनलाइन कोर्स लेकर जयपुर में रहकर इसी साल प्री एग्जाम पास किया था। इंस्टीट्यूट ने मेंस की तैयारी के लिए दिल्ली बुलाया था। दीपक जुलाई महीने से दिल्ली स्थित मुखर्जी नगर में पीजी में रहकर कोचिंग में पढ़ाई कर रहा था।
[ad_2]
Source link