[ad_1]
मुंबई. बीते कुछ सालों से फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर फिर से रिलीज किया जा रहा है. लेकिन इस साल कई बड़ी और क्लासिक फिल्मों को बड़े पर्दे पर रिलीज किया गया. गुरु दत्त की प्यासा से लेकर अमिताभ बच्चन की डॉन तक, बड़े पर्दे पर रिलीज हुई. वहीं, साउथ में भी तृषा कृष्णन और थलापति विजय की ‘गिली’ ने री-रिलीज पर करोड़ों का कलेक्शन किया. इसके अलावा, हॉरर थ्रिलर ‘तुम्बाड’ ने भी बॉक्स ऑफिस पर पहली बार से ज्यादा कमाई की. तुम्बाड के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई ‘वीर जारा’ ने रिकॉर्ड बना लिया है.
शाहरुख खान, प्रीति जिंटा और रानी मुखर्जी स्टारर ‘वीर जारा’ 2004 में रिलीज हुई थी. फिल्म को उस समय भी खूब पसंद किया गया था. यह उस समय भी ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी और रिकॉर्डतोड़ कमाई की थी. हालांकि, तब सक्सेस का पैमाना 100 करोड़ रुपए नहीं माना जाता था, और तब फिल्म भी 100 करोड़ नहीं कमा सकी थी.
‘वीर जारा’ 20 साल बाद बड़े पर्दे पर फिर से रिलीज हुई और इसने आज के सक्सेस को पैमाने को भी पार कर दिया. फिल्म 13 सितंबर को री-रिलीज हुई और ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपए से ज्यादा कलेक्शन कर लिया है. तरण आदर्श के मुताबिक, जब ‘वीर जारा’ 2004 में रिलीज हुई थी, तब इसने भारत में 61 करोड़ और विदेशों में 39 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. कुल मिलाकर फिल्म ने 98 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था.
तरण आदर्श ने एक ट्वीट में बताया कि ‘वीर जारा’ ने 2005 से 2023 के बीच 2.50 करोड़ रुपए कमाए. फरवरी 2024 में 30 लाख रुपए और सितंबर 2024 में 1.80 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. इस तरह फिल्म ने 102.60 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. फिल्म एक रोमांटिक ड्रामा थी, जोकि भारत-पाकिस्तान के रहने वाले एक लड़की और भारतीय सैनिक की कहानी है.
‘वीर जारा’ को यश चोपड़ा ने डायरेक्ट किया था. फिल्म में अमिताभ बच्चन, हेमा मालिनी, मनोज बाजपेयी, बोमन ईरानी, किरण खेर, अनुपम खेर और दिव्या दत्ता भी थे. इसकी आईएमडीबी रेटिंग 7.8 है. इसे प्राइम वीडियो और यूट्यूब पर भी देख सकते हैं.
Tags: Box Office Collection, Preity zinta, Rani mukerji, Shah rukh khan
FIRST PUBLISHED : September 22, 2024, 09:04 IST
[ad_2]
Source link