{“_id”:”66eefcc6d1b2dfbcc9088161″,”slug”:”akhilesh-yadav-says-bjp-will-loose-all-seats-in-bypoll-in-uttar-pradesh-2024-09-21″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP: अखिलेश यादव बोले- लंबी लड़ाई लड़ने जा रहा पीडीए, उपचुनाव में सभी सीटें हारेगी भाजपा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा हार से डरी हुई है। ये बीएलओ को हटा रहे हैं। जाति के आधार पर बीएलओ की तैनाती हो रही है। जाति के आधार पर एसडीएम और अन्य अफसर तैनात हो रहे हैं।
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव। – फोटो : amar ujala
Trending Videos
विस्तार
सपा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि पीडीए बड़ी लड़ाई लड़ने जा रहा है। पीडीए सबको साथ लेकर चलने का काम करेगा। भाजपा विधानसभा उपचुनाव में सभी दस सीटें हारेगी। इसके बाद भाजपा विधानसभा का चुनाव भी हारेगी और इनकी कुर्सी छिनना तय है।
Trending Videos
अखिलेश यादव ने जारी बयान में कहा कि भाजपा हार से डरी हुई है। ये बीएलओ को हटा रहे हैं। जाति के आधार पर बीएलओ की तैनाती हो रही है। जाति के आधार पर एसडीएम और अन्य अफसर तैनात हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है। थाने और तहसील से लेकर हर स्तर पर बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हो रहा है। सपा अध्यक्ष ने कहा कि यह सरकार हर मोर्चे पर फेल है। किसानों को फसलों का वाजिब दाम नहीं मिल रहा है। नौजवानों को रोजगार नहीं मिल रहा है। उनका भविष्य अंधकारमय है।
अखिलेश से मिले पशुपतिनाथ मंदिर के सदस्य
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से शनिवार को प्रदेश सपा मुख्यालय पर नेपाल के सुप्रसिद्ध पशुपतिनाथ मंदिर के सदस्य प्रवीण दास ने भेंटकर उनके दीर्घायु और उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्रवीण दास ने पशुपतिनाथजी के शीर्ष पर चढ़ाई माला भेंट कर अखिलेश यादव को विजयी होने का भी आशीर्वाद दिया।