[ad_1]
मुंबई. कॉमेडी किंग के नाम से मशहूर राजू श्रीवास्तव की आज डेथ एनिवर्सरी है. 21 सितंबर 2022 का ही वो मनहूस दिन था जब हंसाने वाला ये कलाकार सबको रोता बिलखता छोड़ गया. उन्होंने न सिर्फ स्टैंड-अप कॉमेडियन के तौर पर ही नहीं, बल्कि एक एक्टर के तौर पर भी खूब नाम कमाया. उन मौत से पहले वह लगभग डेढ़ महीने तक कोमा में रहे. राजू को स्कूल के दिनों में ही मिमिक्री का शौक लग गया था. मुंबई आने से पहले भी इनकी उत्तर प्रदेश में पहचान थी लोग राजू श्रीवास्तव को पहचानते थे.
राजू श्रीवास्तव को फिर कुछ बड़ा करने की तमन्ना मायानगरी लेकर आ गई. यहां लाख जतन के बाद धीरे-धीरे काम मिलना शुरू हुआ, छोटी-मोटी भूमिकाएं मिली, जो भी मिलीं शिद्दत से निभाई. हिंदी फिल्मों के साथ-साथ टीवी के कॉमेडी शो में भी काम किया. शुरुआती दौर में वे अमिताभ बच्चन की मिमिक्री करते थे लेकिन बाद में एक्टिंग में भी हाथ आजमाया.
एक कॉमेडी शो से चमकी राजू श्रीवास्तव की किस्मत
राजू श्रीवास्तव ने ‘मैंने प्यार किया’, ‘बाजीगर’, ‘आमदनी अठन्नी खर्चा रुपया’ जैसी फिल्मों में हंसाते दिखे. 80 से लेकर 2004 तक जीवन ऐसे ही चलता रहा लेकिन 2005 में स्टैंड अप में किस्मत आजमाई. शो था ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज” और इसमें निभाए किरदारों ने लोगों के दिलों में गजब छाप छोड़ी. दूसरे पायदान पर रहे लेकिन कॉमेडी की गाड़ी सरपट दौड़ पड़ी. वो आम आदमी और रोजमर्रा की छोटी-छोटी घटनाओं पर व्यंग्य सुनाने के लिए मशहूर थे.
राजू श्रीवास्तव ने इन टीवी शोज में किया काम
राजू श्रीवास्तव ने भारत के सबसे फेमस टीवी शो में काम किया, जिसमें ‘कॉमेडी का महाकुंभ’, ‘कॉमेडी सर्कस’, ‘शक्तिमान’ और ‘बिग बॉस’ शामिल हैं. कुछ समय तक राजनीति में भी अपना हुनर आजमाया था. 2014 में सपा में शामिल हुए लोकसभा के लिए टिकट मिला लेकिन एक्टर ने लौटा दिया. इसके कुछ दिन बाद भाजपा से जुड़े. हालांकि लोकसभा सीट के लिए इन्हें मैदान में नहीं उतारा गया लेकिन स्वच्छ भारत मिशन के ब्रांड एंबेसडर जरूर बने.
1 महीना 11 दिन कोमा में रहे राजू श्रीवास्तव
साल 2019 में उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के चेयरमैन बने. सब कुछ ठीक था लेकिन फिर 10 अगस्त 2022 में ट्रेडमिल पर दौड़ते हुए गिरे तो फिर कभी उठ नहीं पाए. हार्ट अटैक हुआ, एंजियोप्लास्टी कराई गई लेकिन वेंटिलेटर पर शिफ्ट करना पड़ा. रिकवर नहीं कर पाए. एक महीना 11 दिन बाद उनके मौत की खबर आई.
Tags: Amitabh bachchan
FIRST PUBLISHED : September 21, 2024, 14:50 IST
[ad_2]
Source link