[ad_1]
कार चोरी के आरोपी तोहिद और जिशान।
एक ही कार को पहले मोहल्ले और फिर पुलिस थाने से चोरी करने वाले बदमाश धरा गए हैं। कोतवाली पुलिस ने कार चोरी के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बताया कि 2 सितंबर को गुलमोहर निवासी प्रमेश पिता श्यामसुंदर अग्रवाल की स्वीफ्ट डिजायर कार च
.
पुलिस ने घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज चेक किए। फुटेज में एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया, जिसकी पहचान और तलाश के लिए मुखबीर तंत्र को एक्टिव किया। संबंधित युवक की एक्टिविटी पंधाना रोड पर मिली। पुलिस ने मौके पर जाकर उसे हिरासत में लिया। पूछताछ करने पर उसने स्वयं का नाम जिशान उर्फ शबाब पिता सफिक खान (24) निवासी गुलमोहर कॉलोनी का होना बताया।
कार चोरी के संबंध में बताया कि 1 सितंबर की रात को वह और उसके दोस्त तौहिद पिता अतीक खान निवासी ग्राम बड़ियातुला को गुलमोहर कॉलोनी में पानी की टंकी के पास एक कार की चाबी मिली। मैंने कार की चाबी की बटन दबाई तो रोड़ पर खड़ी स्वीफ्ट डिजायर कार (MP-12-CA-7371) का सायरन बजा। इसके बाद हम लोग कार को स्टार्ट करके नागचून रोड़ पर राहत नगर ले गए। जहां कार की आगे एवं पीछे की नंबर प्लेट को तोड़कर फेंक दी और वहीं पर कार खड़ी कर दी। दो दिन बाद राहत नगर में कार लेने गए तो वहां कार नहीं मिली।
लोगों से पूछताछ में पता चला कि कार को पुलिस उठाकर ले गई है। फिर हमने शहर के तीनों थानों में जाकर देखा तो कार थाना कोतवाली परिसर में खड़ी थी। उक्त कार को 12 सितंबर की रात में स्टार्ट कर चुराकर ले गए, जिसे एक जंगल में ले जाकर छिपा दी। पुलिस के मुताबिक, कार बरामद कर ली है। दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें कोर्ट में पेश किया। जहां उसे उन्हें जेल भेजने के आदेश हुए हैं।
[ad_2]
Source link