[ad_1]
एक वकील को जान से मारने की धमकी देने के मामले में आज वकीलों ने हाईकोर्ट के बाहर जाम लगा दिया। शाम को शुरू हुआ धरना रात तक चलता रहा। इससे अम्बेडकर सर्किल से स्टेच्यू सर्किल के बीच का रास्ता ब्लॉक हो गया।
.
पुलिस ने वकीलों से समझाइश की, लेकिन वकील आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अड़े हुए हैं। हाईकोर्ट बार के अध्यक्ष प्रहलाद शर्मा ने बताया कि वकील अतर सिंह गुर्जर को आज शाम राजवीर गुर्जर ने फोन पर जान से मारने की धमकी दी।
जिसके बाद वकील आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराने के लिए अशोक नगर थाने गए। लेकिन थानाधिकारी ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया। वहीं मामले में एफआईआर भी दर्ज नहीं की।
केस की फीस मांगने पर वकील को दी धमकी दरअसल, वकील अतर सिंह गुर्जर ने एक क्लाइंट का केस लड़ा था। आरोपी के पक्ष में फैसला भी हो गया। जब वकील ने केस की फीस मांगी तो आरोपी ने फीस देने से मना कर दिया। वहीं दूसरे वकील के जरिए केस का ऑर्डर निकलवाने की कोशिश की।
जब इस बात की सूचना अतर सिंह गुर्जर को मिली तो उन्होंने दूसरे वकील से संपर्क करके ऑर्डर देने से मना करवा दिया। वहीं क्लाइंट से कहा कि वह पहले फीस दे। इस पर आज क्लाइंट ने उन्हें फोन करके जान से मारने की धमकी दी।
साथी वकीलों का कहना है कि धमकी के बाद तीन लोग स्कॉर्पियों से कोर्ट के बाहर वकील अतर सिंह गुर्जर की रैकी करते हुए भी देखे गए। लेकिन शिकायत के बाद भी पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया।
[ad_2]
Source link