[ad_1]
शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने के नाम पर 9.35 लाख रुपए की ठगी करने वाले की धोखाधड़ी करने वाले गिरोह को खाता बेचने वाले 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी कोझिकोड केरल और भुसावल महाराष्ट्र के रहने वाले हैं। पांचो आरोपियों को शनिवार को कोर्
.
एडिशनल डीसीपी शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि मोहम्मद जैनुल निवासी कोहेफिजा ने सायबर क्राइम में लिखित शिकायत आवेदन दिया था। इसमें बताया था कि करन बिरला नाम के व्यक्ति द्वारा वॉट्सऐप पर पर संपर्क कर PMHDFC नाम के एपलीकेशन के माध्यम से शेयर मार्केट में सहाज सोलार नाम की कंपनी में इनवेस्ट करने का झांसा दिया। आरोपी के झांसे में आकर विभिन्न बैंक खातो में पैसा आनलाइन ट्रांसफर किया था। करीब 11 बार में 9.35 लाख रुपए आरोपियों ने ठग लिया। शुरुआत में जब छोटे इंवेस्टमेंट किए तो आरोपियों ने मुनाफा सहित रिटर्न किया था। ज्यादा इन्वेस्टमेंट करते ही आरोपियों ने हर तरह का संपर्क खत्म कर दिया।
जानिए कौन हैं आरोपी
- रियाज पिता शरीफ निवासी बडकरा जिला कोझिकोड केरल 12 वीं कक्षा तक पढ़ा है। स्वयं के नाम पर फर्जी खाते खुलवाकर पैसे लेकर बेचने का काम करता है।
- रसल पिता इब्राहिम निवासी कुट्टीयाडी जिला कोझिकोड केरल 12 वीं कक्षा पास है। फर्जी खाते खरीदकर आरोपी मोहम्मद मुबाशिर को पैसे लेकर बेचने का काम करता है।
- सचु पिता वासु निवासी नाडापुरम जिला कोझिकोड केरल बी.कॉम ग्रेजुऐट है। स्वयं के नाम पर फर्जी खाते खुलवाकर पैसे लेकर बेचने का काम करता है।
- मोहम्मद मुबाशिर पिता असरफ निवासी कुट्टीयाडी जिला कोझिकोड केरल 12वीं पास है। फर्जी खाते खरीदकर अन्य साइबर जालसाजों को बेचने का काम करता था।
- राकेश जाधव पिता नामोद जाधव निवासी भुसावल महाराष्ट्र 12वीं पास है। फर्जी खाते आरोपी आकाश चनाडे से खरीदकर अन्य आरोपियों को पैसे लेकर बेचने का काम करता है।
[ad_2]
Source link