राजेश तिवारी/अजित सिंह (संवाददाता)
ओबरा / सोनभद्र -तहसील दिवस पर भाजपा नेता विरेन्द्र मित्तल के नेतृत्व में पहुंचे भाजपा नेताओं ने उप जिलाधिकारी ओबरा को पत्र देकर ओबरा नगर वासियों को स्वच्छ पेय जल उपलब्ध कराने की मांग की। इसी क्रम में भाजपा नेता व युवा समाजसेवी विरेन्द्र मित्तल ने उप जिलाधिकारी को अवगत कराया कि नगर में लगभग 45 दिन से गंदे पेय जल की सप्लाई की जा रही है जिसकी कई बार शिकायत की गयी किन्तु उसके बावजूद भी जनता को स्वच्छ पेय जल नहीं मिल पा रहा है साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि अधिशासी अधिकारी ओबरा द्वारा शासन के मंशा के विपरीत कार्य किया जा रहा है जिसे तत्काल संज्ञान में लेते हुए उप जिलाधिकारी विवेक सिंह ने नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी को बुलाकर निर्देशित किया कि जल्द से जल्द नगर वासियों को स्वच्छ पेय जल उपलब्ध कराया जाय | वहीँ दूसरी तरफ स्थानीय लोगों का आरोप है कि नगर पंचायत में समाजवादी पार्टी का कब्जा होने के कारण स्थानीय लोगों की मूलभूत सुविधाओं को दरकिनार करते हुए नगर में गंदे पानी की सप्लाई की जा रही है और भाजपा के पार्षद जनहित के मुद्दों को लेकरअसफल साबित हो रहे हैं ।इसी क्रम में बतातें चलें कि पूरे शहर में पेयजल, सफाई ब्यवस्था पूरी तरफ से चरमरा गई है यही नहीं बल्कि आय दिन लोग गंदे पेयजल पीने से बीमार हो रहे हैं।इस मौके पर भाजपा पूर्व मण्डल महामंत्री राहुल भारती,पिछड़ा मोर्चा मण्डल मंत्री भोला साहनी,मनीष विश्वकर्मा,राजनरायन सिंह उपस्थित रहे।