{“_id”:”66eeabf7405d806b6809cf56″,”slug”:”allegation-of-mental-harassment-in-homeopathic-medical-and-hospital-2024-09-21″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Aligarh News: होम्योपैथिक मेडिकल एंड हॉस्पिटल में मानसिक उत्पीड़न का आरोप, नारेबाजी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
आरोप लगाया कि मैस में मिलने वाले खाने की गुणवत्ता बेहद खराब है। छात्र बीमार पड़ रहे हैं। अगर बच्चे खुद खाना बनाते हैं तो हॉस्टल से निष्कासित करने की धमकी दी जा रही है। छात्रावास में झाडियां उगी हुई हैं। आए दिन विषैले कीट व जंतु हॉस्टल में घुस जाते हैं।
कलेक्ट्रेट पर ज्ञापन देने पहुंचे होम्योपैथिक मेडिकल एंड हॉस्पिटल के छात्र-छात्राएं – फोटो : संवाद
Trending Videos
विस्तार
होम्योपैथिक मेडिकल एंड हॉस्पिटल के छात्र-छात्राओं ने 20 सितंबर को कलेक्ट्रेट में एडीएम सिटी को 20 सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन दिया। उन्होंने प्रबंधन पर मानसिक उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। कहा है कि प्रधानाचार्य व शिक्षकों द्वारा गाली-गलौज करते हुए बच्चों को कॅरिअर खराब करने की धमकी कक्षा में दी जा रही है।
Trending Videos
आरोप लगाया कि एक-एक छात्र को निशाना बनाया जा रहा है। छोटी-छोटी बातों पर निष्कासित कर उनका भविष्य खराब करने की धमकी देने का भी आरोप लगाया। छात्राओं ने कहा कि मैस में मिलने वाले खाने की गुणवत्ता बेहद खराब है। छात्र बीमार पड़ रहे हैं। अगर बच्चे खुद खाना बनाते हैं तो हॉस्टल से निष्कासित करने की धमकी दी जा रही है। छात्रावास में झाडियां उगी हुई हैं।
आए दिन विषैले कीट व जंतु हॉस्टल में घुस जाते हैं। छात्रावास में आए दिन छापेमारी कर खानेपीने की वस्तुओं, कपड़ों, बैग की तलाशी ली जाती है। बीमार होने पर उन्हें बाहर से दवा लाने की भी इजाजत नहीं है। एडीएम सिटी अमित कुमार भट्ट ने कहा कि छात्र-छात्राओं की समस्याओं का समाधान कराने के साथ ही उनके द्वारा लगाए आरोपों की जांच कराई जाएगी।