[ad_1]
जींद के भाजपा प्रत्याशी और निर्वतमान विधायक कृष्ण मिड्ढा के ड्राइवर और उनके एक करीबी से 50 लाख रुपए कैश बरामद किया गया है। दोनों कार में सवार थे और नोएडा से कैश लेकर आ रहे थे।
जींद के भाजपा प्रत्याशी और निर्वतमान विधायक कृष्ण मिड्ढा के ड्राइवर और उनके एक करीबी से 50 लाख रुपए कैश बरामद किया गया है। दोनों कार में सवार थे और नोएडा से कैश लेकर आ रहे थे। इनमें भाजपा प्रत्याशी कृष्ण मिड्ढा का ड्राइवर हैप्पी है और दूसरा उनका करीबी कालू आहूजा है। सोनीपत में पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान उनकी कार से 50 लाख रुपए कैश बरामद किया। दोनों युवक जींद के रहने वाले हैं। आचार संहिता लगने के बाद 50 हजार रुपए से ज्यादा की राशि बिना प्रूफ के ले जाने पर पाबंदी है। ऐसे में इतनी बड़ी मात्रा में कैश बरामद होने से शक जताया जा रहा है कि इन पैसों का इस्तेमाल चुनाव में होना था। इस मामले में अभी तक बीजेपी प्रत्याशी कृष्ण मिड्ढा का कोई बयान सामने नहीं आया है।
जानकारी के अनुसार पुलिस की स्टेटिक सर्विलांस टीम एसएसटी ने गोहाना रोड बाईपास पर नाका लगा रखा था। इस दौरान एक जींद नम्बर की कार को चेकिंग के लिए रोका गया। इस में सवार युवक तलाशी के नाम पर पुलिस को टालने लगे। शक होने पर डयूटी मजिस्ट्रेट को मौके पर बुलाया गया और जब कार की तलाशी ली गई तो पुलिस के होश उड़ गए। कार में से बैग बरामद हुआ।
ड्यूटी मजिस्ट्रेट दिलबाग सिंह व सिटी थाना के एएसआई बिजेंद्र ने बैग की तलाशी ली तो इसमें से नोटों की 20 गडि्डयां मिली। नोटों की गडि्डयों की गिनती की गईं तो हर गड्डी में 500 रुपए के 500 नोट बंधे हुए मिले जो 50 लाख रुपये थे।
पूछताछ में दोनों युवकों ने बताया कि वह उत्तर प्रदेश के नोएडा से ये कैश लेकर आया है। युवक ने कहा कि उसे प्लॉट की रजिस्ट्री करवानी है। लेकिन वह इस बात का कोई सबूत पेश नहीं कर सके। इसके बाद पुलिस टीम ने पूरी रकम को जब्त कर लिया। एसएसटी ने नकदी का कब्जे में लेकर ट्रेजरी में जमा करा दिया है। मामले की सूचना इनकम टैक्स विभाग को भी दी गई है। शंका है कि इस राशि का प्रयोग चुनाव में होना था। मामले में आगे की जांच इनकम टैक्स विभाग द्वारा की जाएगी।
(रिपोर्ट: मोनी देवी)
[ad_2]
Source link