[ad_1]
हिस्ट्रीशीटर संजय मीणा की हत्या की घटना को अंजाम देने के लिए आए फरार शार्प शूटर को क्लॉक टावर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने फरार आरोपी शूटर को दौसा के सेंट्रल जेल से प्रोडक्शन वारंट पर पकड़ा है। आरोपी के खिलाफ पूर्व में डकैती, गैंग रेप 8 से
.
क्लॉक टावर थाना प्रभारी दिनेश कुमार चौधरी ने बताया कि जिला डीग निवासी अभिषेक कुमार उर्फ राजू (26) पुत्र प्रेम सिंह है। आरोपी डकैती के मामले में दौसा के सेंट्रल जेल में बंद था। पूर्व में आरोपी के खिलाफ डकैती, तस्करी और नाबालिग से गैंगरेप सहित विभिन्न मुकदमे दर्ज है।
दबिश के वक्त आरोपी हुआ था फरार
थाना अधिकारी दिनेश चौधरी ने बताया कि पूर्व में संजय मीणा के साथियों के द्वारा धर्मेंद्र चौधरी की हत्या की साजिश रच कर हत्या को अंजाम दिया गया था। जिस पर धर्मेंद्र चौधरी के भतीजे वरुण चौधरी द्वारा उक्त घटना के संबंध में हत्या को अंजाम देने की प्लानिंग की थी। वरुण चौधरी व आकाश सोनी के द्वारा प्लानिंग कर भरतपुर निवासी 5 शार्प शूटर बुलाए गए।
शार्प शूटर को अमन दिवाकर और पंडित व आकाश सोनी ने अजमेर के कुंदन नगर में ठहराया था। सभी शूटर्स रेकी कर मौका मिलते ही हत्या करने के प्रयास में थे। हालांकि अलवर गेट थाना पुलिस ने सूचना मिलने पर क्षेत्र में दबिश देकर चार शार्प शूटर को हथियारों के साथ गिरफ्तार कर लिया था। जिसमें 5वां शूटर अभिषेक सूचना मिलने पर फरार हो गया था। पुलिस ने पूर्व में शूटर को सहयोग करने वाले अमन दिवाकर और आकाश सोनी को भी गिरफ्तार कर चुकी है। साथ ही प्लानिंग के मास्टरमाइंड वरुण चौधरी को भी पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
चाचा की हत्या का बदला लेने के लिए रची साजिश
वरुण ने संजय मीणा से अपने चाचा धर्मेंद्र चौधरी की हत्या का बदला लेने के लिए चारों शूटर्स भेजे थे। भरतपुर निवासी वरुण लंबे समय तक कुंदन नगर में रह रहा है। वह अलवर गेट थाने का हिस्ट्रीशीटर है। वरुण पर रामकेश मीणा और यूथ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष विक्रम शर्मा हत्याकांड की साजिश रचने का भी आरोप है।
यह खबर भी पढ़े…
- पूर्व विधायक की हत्या करने आए शार्प शूटर गिरफ्तार:ज्वेलर और हिस्ट्रीशीटर भी था निशाने पर; 300 पुलिसकर्मियों ने 7 घंटे में 200 घर खंगाले पूर्व विधायक, ज्वेलर और एक हिस्ट्रीशीटर की हत्या करने आए 4 शार्प शूटर्स को पुलिस ने शुक्रवार देर रात 2 बजे गिरफ्तार किया। करीब 300 पुलिसकर्मियों ने 200 मकानों की 7 घंटे तक तलाशी ली। इसके बाद बदमाशों को पकड़ने में सफलता मिली। शनिवार को पुलिस ने बदमाशों से सारे राज उगलवा लिए। मामला अजमेर के कुंदन नगर इलाके का है। ( पढ़े पूरी खबर )
- एहसान के बदले मर्डर करने वाला था इंजीनियर:पूर्व विधायक समेत 3 लोग थे निशाने पर, 9 साल पुराने धर्मेंद्र चौधरी हत्याकांड से जुड़े तार अजमेर में पूर्व विधायक, ज्वेलरी व्यापारी और एक हिस्ट्रीशीटर संजय मीणा की हत्या करने आए 4 शार्प शूटर्स ने कई चौंकाने वाले राज खोले हैं। शूटर्स को कुख्यात गैंगस्टर वरुण चौधरी ने अपनी चाचा की हत्या का बदला लेने के लिए भिजवाया था। ( पढ़े पूरी खबर )
- शूटर्स को हथियार उपलब्ध करवाने वाला आरोपी गिरफ्तार:भरतपुर में दबिश देकर पकड़ा, पूर्व विधायक समेत 3 लोग थे निशाने पर 4 शॉप शूटर्स को हत्या के लिए हथियार उपलब्ध करवाने वाले बदमाश को क्लॉक टावर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के द्वारा भरतपुर में दबिश देकर आरोपी को पकड़ा गया है। आरोपी के द्वारा पूर्व विधायक, व्यवसायी सहित हिस्ट्रीशीटर की हत्या करने के लिए हथियार उपलब्ध शूटर्स को करवाए गए थे। ( पढ़े पूरी खबर )
[ad_2]
Source link