[ad_1]
विदिशा जिले के ग्राम बंजरिया में मवेशियों को बांधने वाले मकान में आग लग गई। आसपास धुंए का गुब्बार फैल गया जो सुबह तड़के तक दिखाई दिया। आग लगने से एक भैंस मर गई। वहीं एक अन्य भैंस झुलस गई, भूसे और पाइप में भी आग लग गई। किसान ने 1 लाख रुपए का नुकसान हो
.
घटना शुक्रवार-शनिवार रात 2-3 बजे की है। मवेशियों को मच्छरों से बचाने के लिये किये गये धुंए से आग लगने की संभावना है। प्रत्यक्षदर्शी जमना लोधी एवं तोरण सिंह लोधी ने बताया कि सुबह करीब 5 बजे देखा कि सामने टीकाराम सेन की सार में आग लगी है।
वह तुरंत वहां पहुंचे, भैंस और एक गाय को बांधने वाली रस्सी को काटकर वहां से बाहर निकाला। लेकिन एक भैंस नीचें गिरी पड़ी थी जो मर गई थी। मवेशियों को बाहर निकालने के बाद भैंस मालिक और अन्य लोगों को सूचना दी।
मवेशियों को मच्छरों से बचाने किये गए धुंए से आगजनी की यह दूसरी घटना है पिछले माह इसी प्रकार ग्राम मेहदोन आगजनी हुई थी जिसमें एक मोटर साइकिल, कुछ मवेशी और कीमती सामान जल गया था।
करीब 1 लाख रुपए का नुकसान
टीकाराम सेन ने बताया कि जो भैंस खत्म हो गई है वह कुछ दिन पूर्व 70 हजार की लेकर आये थे साथ ही करीब 20 पाइप जल गये और मवेशियों का भूसा जल गया है, जिससे करीब एक लाख रुपए का नुकसान हो गया है। इस आपात स्थिति उन्होंने प्रशासन से मुआवजे की मांग की।
संबंधित को दिलाएंगे मुआवजा
चौकीदार मोतीलाल ने बताया कि सुबह सूचना पर मैं आया हूं। इनकी एक भैंस आग से खत्म हो गई है, एक अन्य झुलस गई है और भूसा एवं पाइप में आग लग गई है। पटवारी एवं सरपंच को सूचना दे दी है।बंजरिया सरपंच गजराज सिंह लोधी ने बताया कि चौकीदार ने आगजनी की सूचना दी है। संबंधित अधिकारियों को सूचित कर उचित मुआवजा दिलवायेंगे।
घटना के बाद के फोटो……
[ad_2]
Source link