[ad_1]
मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी दिल्ली अगले 6 दिनों तक ‘ग्रीन जोन’ में रहेगी। शनिवार को न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।
राजधानी दिल्ली में में सप्ताह भर तक अच्छी बारिश के आसार नहीं हैं। इसके चलते अधिकतम तापमान में दो डिग्री तक की बढ़ोतरी होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली अगले 6 दिनों तक ‘ग्रीन जोन’ में रहेगी और कोई चेतावनी जारी नहीं की जाएगी तथा शनिवार को आसमान में बादल छाए रहने का अनुमान है। शनिवार को न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।
दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में शुक्रवार सुबह से ही तेज धूप निकली। दिन चढ़ने के साथ ही धूप और भी तेज हो गई। पिछले दिनों हुई बारिश के चलते हवा में अभी भी नमी बनी हुई है। मानक वेधशाला सफदरजंग में दिन का अधिकतम तापमान 34.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो इस समय का सामान्य तापमान है। वहीं, न्यूनतम तापमान 23.6 डिग्री सेल्सियस रहा। वायु गुणवत्ता में सुधार हुआ और यह 96 रही जो ‘संतोषजनक’ श्रेणी में आता है।
गुरुवार को शहर में न्यूनतम तापमान 21.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और यह 14 वर्षों में सितंबर माह का सबसे कम तापमान था।
तीन महीने से साफ हवा में सांस ले रहे
इस बार अच्छे मॉनसून का सबसे ज्यादा असर दिल्ली में साफ हवा पर देखने को मिला। इसके चलते दिल्लीवासी पिछले तीन महीनों से साफ हवा में सांस ले रहे हैं। केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़े बताते हैं कि जून की 19 तारीख को दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 306 अंक पर यानी बेहद खराब श्रेणी में था। इसके बाद एक दिन भी ऐसा नहीं रहा जब एक्यूआई 200 से ऊपर गया हो। इस बीच में 32 दिन ऐसे रहे हैं, जब सूचकांक 100 से ऊपर और 201 से नीचे यानी मध्यम श्रेणी में रहा। बाकी दिन सूचकांक संतोषजनक श्रेणी में रहा है। इस दौरान अगस्त का महीना सबसे ज्यादा साफ-सुथरा रहा।
अब प्रदूषण का स्तर बढ़ने की आशंका : मॉनसून का सीजन अपनी समाप्ति पर है और अगले कुछ दिनों में अच्छी बारिश होने की संभावना कम है। इसके चलते प्रदूषण के स्तर में इजाफा होने की संभावना है।
बता दें कि, एक्यूआई को शून्य से 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ तथा 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है।
(भाषा के इनपुट के साथ)
[ad_2]
Source link