[ad_1]
कर्मियों को प्रशिक्षण देते हुए मासटर ट्रेनर।
हरियाणा के कुरुक्षेत्र के शाहबाद में रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम विवेक चौधरी ने कहा कि चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मियों से आह्वान किया है कि वे चुनाव प्रक्रिया से संबंधित सभी जानकारियों को ध्यान से समझ लें, ताकि चुनाव के दिन कोई असुविधा ना हो। मतदान शा
.
उन्होंने कहा कि मतदान कक्ष में मतदान के लिए आने-जाने के लिए अलग-अलग दरवाजे हों। पीओ के साथ उनकी टीम में एपीओ और दो मतदान अधिकारी भी शामिल रहेंगे। विवेक चौधरी शुक्रवार को आर्य कन्या महाविद्यालय शाहबाद के सभागार में पीओ व एपीओ को चुनाव से संबंधित प्रशिक्षण शिविर में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सभी चीजों से संबंधित एक चैक लिस्ट भी दी जाएगी तथा जो प्रशिक्षण दिया जा रहा है, उसकी पीपीटी चुनाव कार्यालय की वेबसाइट पर भी अपलोड है।
मास्टर ट्रेनर ने प्रशिक्षण के दौरान पीओ व एपीओ को मॉक पोल, विभिन्न प्रकार के प्रपत्र समेत चुनाव प्रक्रिया संबंधी विभिन्न पहलुओं की बारीकी से जानकारी दी। मतदाता के बायें हाथ ही चौथी अंगुली पर अमिट स्याही लगायें। यदि किसी के हाथ में चौथी उंगली नहीं है तो तीसरी पर, तीसरी नहीं है तो दूसरी पर और दूसरी नहीं है तो पहली उंगली पर स्याही लगायें।
उन्होंने बताया कि चुनाव लड़ रहे हर प्रत्याशी की ओर से हर बूथ पर एक चुनावी एजेंट नियुक्त किया जा सकता है। एजेंट के लिए यह जरूरी है कि वह उस क्षेत्र का मतदाता हो। पीओ के लिए जरूरी है कि वह पोलिंग एजेंट का आईडी प्रूफ जांचे तथा जिन प्रपत्रों अथवा सील पर जरूरी हो वहां एजेंट के हस्ताक्षर कराए।
[ad_2]
Source link