[ad_1]
सेंटर फॉर करियर गाइडेंस, ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट, कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय, जयपुर की ओर से गुरुवार को पुणे इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (पीआईबीएम), पुणे के सहयोग से “आज के डिजिटल परिदृश्य में करियर विकल्प“ पर एक सत्र आयोजित किया गया। इसका उद्देश्य
.
पुणे के प्रशिक्षक निखिल नैनानी ने छात्राओं की बेहतर समझ के लिए अमेज़न, एलेक्सा आदि की केस स्टडीज पर चर्चा की। साथ ही 19 सितंबर से 28 सितंबर, तक नंदी फाउंडेशन के महिंद्रा प्राइड क्लासरूम के सहयोग से “युवाओं की रोजगार क्षमता में वृद्धि“ पर 9-दिवसीय कार्यशाला भी शुरू हुई। कार्यशाला का शुभारम्भ प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल के आशीर्वाद से हुआ। इस कार्यशाला में, छात्राओं को अपने सॉफ्ट स्किल्स जैसे बॉडी लैंग्वेज और प्रोफेशनल ग्रूमिंग, साक्षात्कार कौशल जैसे समूह चर्चा और साक्षात्कार की तैयारी और जीवन कौशल को बढ़ाने का मौका मिलेगा। उप-प्राचार्य (अकादमिक) डॉ. रंजना अग्रवाल ने भी छात्राओं को अपने लाभ के लिए कार्यशाला से सर्वोत्तम ज्ञान लेने के लिए प्रेरित किया। केंद्र की संयोजिका डॉ. आकांक्षा गंडा ने प्रशिक्षक मीमांशा खरे का स्वागत किया और कार्यशाला के आगामी दिनों के लिए शुभकामनाएं दीं।
[ad_2]
Source link