[ad_1]
कैथल में एक कार की जांच करती पुलिस।
विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत कैथल में पैरामिलिट्री फोर्स और पुलिस द्वारा नाकाबंदी करते हुए वाहनों की जांच गहन जांच की जा रही है। चुनाव को लेकर जिला पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है।
.
एसपी राजेश कालिया के दिशा निर्देश में पुलिस द्वारा शराब तस्करों के खिलाफ निरंतर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। 9 इंटरस्टेट नाकों धनौरी, बरटा, संगतपुरा, टटियाना, हरनौली, कमेहड़ी, खरकां, कसौर व अजीमगढ सहित जिले में विभिन्न स्थानों पर नाकाबंदी कर जांच की व्यवस्था की गई है। नाकाबंदी के दौरान टू व्हीलर, फोर व्हीलर समेत सभी प्रकार के वाहनों की जांच की जा रही है। पुलिस द्वारा जहां जिले के अंदर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं वहीं जिले के साथ लगती अन्य राज्यों की सीमा पर भी पुलिस ने पूरी तरह से चौकसी बढ़ा दी है। जिले में प्रवेश करने वाले प्रत्येक व्यक्ति व वाहन को बारीकी से चेक किया जा रहा है तथा संदिग्ध किस्म के लोगों पर पैनी नजर रखी जा रही है।
एसपी राजेश कालिया ने सभी पुलिस अधिकारियों व थाना प्रभारियों को कड़े निर्देश दिए हैं कि चुनाव को लेकर पूरी चौकसी व सतर्कता बरती जाए और किसी भी सूरत में अवैध हथियार व नशीले पदार्थों की तस्करी ना होने पाएं।
[ad_2]
Source link