{“_id”:”66edaa462b987dbb9606f15b”,”slug”:”transfer-of-doctor-accused-of-demanding-money-for-delivery-2024-09-20″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Hathras News: प्रसव के नाम पर पैसे मांगने की आरोपी चिकित्सक का तबादला, भेजी बलिया”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
सादाबाद क्षेत्र के गांव बिसावर निवासी ज्योति को प्रसव के लिए बागला महिला अस्पताल लाया गया था। उनके परिजनों ने ऑपरेशन से प्रसव के कराने के नाम पर चिकित्सक पर आशा कार्यकर्ता के माध्यम से 13 हजार रुपये मांगने का आरोप लगाया था।
तबादला – फोटो : प्रतीकात्मक
Trending Videos
विस्तार
हाथरस के महिला जिला अस्पताल की चिकित्सक पर ऑपरेशन से प्रसव के नाम पर आशा कार्यकर्ता के माध्यम से 13 हजार रुपये मांगने का आरोप लगा था। अब शासन ने आरोपी चिकित्सक डॉ. मंजू रानी का तबादला बलिया जिले में कर दिया है।
Trending Videos
उल्लेखनीय है कि सादाबाद क्षेत्र के गांव बिसावर निवासी ज्योति को प्रसव के लिए बागला महिला अस्पताल लाया गया था। उनके परिजनों ने ऑपरेशन से प्रसव के कराने के नाम पर चिकित्सक पर आशा कार्यकर्ता के माध्यम से 13 हजार रुपये मांगने का आरोप लगाया था।
इसकी जांच एडीएम न्यायिक शिवनारायण शर्मा ने की थी। शिकायत में एडीएम ने दोनों को दोषी मानते हुए अपनी रिपोर्ट डीएम को दी थी। अब इस मामले में शासन ने कार्रवाई करते हुए चिकित्सक मंजू रानी का तबादला कर दिया।