[ad_1]
Elon Musk Cyber Truck: रूस के चेचन गणराज्य के नेता रमजान कादिरोव ने गुरुवार, 19 सितंबर को एलन मस्क पर टेस्ला साइबरट्रक को डिसेबल करने का आरोप लगाया है. रमजान कादिरोव ने दावा किया था कि उन्हें पिछले महीने टेस्ला साइबरट्रक खुद एलन मस्क की ओर से तोहफे के तौर पर मिला था.
कादिरोव ने अगस्त में एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वह मशीन गन के साथ एक इलेक्ट्रिक वाहन चला रहे थे. न्यूज एजेंसी एएफपी के मुताबिक, मस्क ने उनसे वाहन मिलने के दावों को झूठा बताया था. टेलीग्राम मैसेज में कादिरोव ने दावा किया कि मस्क ने वाहन को दूर से ही बंद कर दिया है. कादिरोव ने कहा, “एलन मस्क के लिए ऐसा करना अच्छी बात नहीं है. वह अपने तहे दिल से महंगे उपहार देते हैं और फिर उन्हें दूर से स्विच ऑफ कर देते हैं.”
क्या है पूरा मामला?
पिछले महीने जब रमजान कादिरोव ने उनके पास कथित टेस्ला साइबरट्रक का प्रदर्शन किया था तब उन्होंने कहा था कि वह इसे यूक्रेन में तैनात करेंगे. गौरतलब है कि रूस और यूक्रेन के बीच जंग जारी है. इस बीच कादिरोव ने एलन मस्क पर आरोप लगाया है कि उन्होंने साइबरट्रक को दूर से ही स्विच ऑफ कर दिया है.
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुतबिक, रमजान कादिरोव पब्लिसिटी स्टंट के लिए फेमस हैं. कादिरोव ने टेलीग्राम मैसेजिंग ऐप पर एलन मस्क की तारीफ करते हुए लिखा था, “आधुनिक समय का सबसे मजबूत प्रतिभाशाली व्यक्ति.” इसके साथ ही रमजान ने एलन मस्क को चेचाया (रूस) आने का आमंत्रण भी दिया था. कादिरोव ने लिखा था, “हम आपके भावी उत्पादों (Future Products) की प्रतीक्षा कर रहे हैं, जो हमें विशेष सैन्य अभियान को पूरा करने में मदद करेंगे.”
एलन मस्क ने दी थी सफाई
टेस्ला और एक्स के सीईओ एलन मस्क ने एक्स पर इसे अफवाह बताया था. एक यूजर ने लिखा था, “मैं उलझन में हूं, अभी पश्चिमी यूएस मिलिट्री अकादमी ने एलन मस्क को दीक्षांत समारोह वक्ता के तौर पर बुलाया था. जबकि मस्क अमेरिका के दुश्मनों को सैन्य उपयोग के लिए तैयार वाहन मुहैया कर रहे हैं?” इसके जवाब में मस्क ने लिखा, “क्या आपको लगता है कि मैंने एक रूसी जनरल को साइबरट्रक दान किया है? कमाल है.”
I’m confused. @WestPoint_USMA just had @ElonMusk as its convocation speaker, when Musk is providing vehicles ready for military use to sanctioned enemies of America? Why isn’t this the biggest story in America today? Why is West Point coddling a man working openly against the US? https://t.co/JBGaMCWvrN
— Seth Abramson (@SethAbramson) August 17, 2024
ये भी पढ़ें:
चीफ नसरल्लाह के जंग के ऐलान के बाद हिजबुल्लाह की एयर स्ट्राइक, इजरायल पर दागे 140 रॉकेट
[ad_2]
Source link