राजेश तिवारी/अजित सिंह (संवाददाता)
ओबरा /सोनभद्र- पिछले दिनों लगातार बारिश के कारण आमजन जीवन प्रभावित हुआ है! तेज बारिश के बीज कच्चे मकान की छत व दीवार गिर गई, जिसमें परिवार के सदस्य हादसे की चपेट में आने से बच गए। मलबे में दबकर जरूरी सामान खराब हो गया पीड़ित पक्का मकान बनवाने की गुहार प्रशासन से लगाई है!
चोपन थाना क्षेत्र अंतर्गत कोटा ग्राम पंचायत (गौराही) टोला निवासी शारदा पुत्र रामलखन ने बताया कि बीते 17 सितंबर मंगलवार की शाम परिवार के सदस्य पत्नी नागवंती देवी पुत्र सुनील, विकास पुत्रियां रिंकी, सुषमा घर में सोए थे कि घर में तेज धमाके की आवाज से वह डर गए। कच्चे मकान की छत एवं दीवार भरभरा कर गिर गई। अचानक मकान की दीवार गिर जाने से परिवार सहम गया। आनन-फानन में मलबे के नीचे दबे सामान को बाहर निकाला गया। शारदा ने बताया कि घर की दीवार गिरने से काफी नुकसान हुआ है। पीड़ित ने ग्राम प्रधान से आर्थिक मदद एवं प्रधानमंत्री आवास बनवाने की मांग की है।