[ad_1]
Teamsters Announcment for US Election: पांच नवंबर को होने वाले अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में नया ट्विस्ट आया है. अमेरिका के दूसरे सबसे बड़े श्रम संगठन (Labor union) टीमस्टर्स ने बगावत का झंडा उठाते हए किसी भी उम्मीदवार का समर्थन करने से मना कर दिया है. टीमस्टर्स ने कहा कि न तो वो डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस का समर्थन करेगा और न ही रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप का. टीमस्टर्स के इस ऐलान को डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से मैदान में उतरीं कमला हैरिस के लिए बड़े झटके के तौर पर देखा जा रहा है.
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में टीमस्टर्स का ये ऐलान इसलिए अहम हो जाता है क्योंकि इसके करीब 13 लाख सदस्य हैं. 1903 में इंटरनेशनल ब्रदरहुड ऑफ टीमस्टर्स के नाम से पहचाने जाने वाले इस संगठन की स्थापना हुई थी. शुरुआत में तो ये संगठन अमेरिकी ट्रक ड्राइवर्स का ही प्रतिनिधित्व करता था लेकिन समय बीतने के साथ ही इसने कई गैर संगठित क्षेत्रों में भी अपनी पहचान बनाई. टीमस्टर्स के आंकड़ों की मानें तो ये कृषि, लॉ एन्फोर्समेंट, हेल्थ सर्विस और विमानन समेत करीब 10 प्रतिशत अमेरिकी संघ का प्रतिनिधित्व करता है. कई क्षेत्रों में कर्मचारियों की मांगों को पूरी करने के लिए टीमस्टर्स विरोध प्रदर्शन भी करता है.
टीमस्टर्स ने क्यों लिया ये फैसला?
श्रम संगठन (Labor union) टीमस्टर्स के अध्यक्ष सीन ओ’ब्रायन ने एक बयान में कहा कि डेमोक्रेट हैरिस या रिपब्लिकन ट्रंप के पक्ष में इसके सदस्यों में कोई बहुमत नहीं देखा गया जिसके बाद ही ये फैसला लिया गया है. उन्होंने ये भी कहा कि दोनों ही उम्मीदवारों ने श्रम संगठन के प्रति गंभीर प्रतिबद्धता नहीं दिखाई है.
कितना असर डालेगा ये ऐलान?
टीमस्टर्स का ये ऐलान अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव पर काफी हद तक प्रभाव डाल सकता है. यूं तो कमला हैरिस के लिए इस फैसले को झटका माना जा रहा है लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, कई राज्यों के स्थानीय निकायों ने डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार के समर्थन में रैली निकाली हैं और समर्थन देने का भी ऐलान किया है. स्थानीय निकायों ने नेवादा, विस्कॉन्सिन, मिशिगन और पेंसिल्वेनिया जैसे राज्यों में कमला हैरिस के समर्थन में रैलियां की हैं. ये वो राज्य हैं जो राष्ट्रपति चुनाव में जीत या हार तय करने में अहम योगदान निभा सकते हैं.
टीमस्टर्स ने अबतक किसका दिया साथ?
टीमस्टर्स ने साल 2000 में अल गोर के बाद से ही व्हाइट हाउस के लिए हर डेमोक्रेटिक उम्मीदवार का समर्थन किया है. इससे पहले संगठन ने रिपब्लिकन रोनाल्ड रीगन और जॉर्ज एच.डब्ल्यू बुश का भी समर्थन किया था. साल 1992 में बिल क्लिंटन का साथ दिया जबकि 1996 में वोटिंग से ही इसने परहेज किया.
[ad_2]
Source link