[ad_1]
कांग्रेस की ओर से किसानों को न्याय दिलाने के लिए पूरे प्रदेश में किसान न्याय यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। विदिशा में कांग्रेस पार्टी के द्वारा एक ही ट्रैक्टर रैली का आयोजन किया गया। यह ट्रैक्टर रैली कृषि उपज मंडी मिर्जापुर से प्रारंभ हुई। जिसमें ब
.
कांग्रेस की ट्रैक्टर रैली कृषि उपज मंडी मिर्जापुर से शुरू हुई , जो पीतल मिल चौराहा, ओवरब्रिज, खरी-फाटक, माधवगंज, निकासा, तिलक चौक, बड़ा बाजार होते हुए गुलाब वाटिका से विवेकानंद चौराहे तक पहुंची। जहां पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने चौराहे के चारों तरफ ट्रैक्टर लगा दिए थे। जिसके कारण एक समय तो जाम की स्थिति बनने वाली थी। वाहनों को निकालने के लिए रास्ता छोड़ देने से जाम की स्थिति नहीं बनी। विवेकानंद चौराहे पर कांग्रेस नेताओं ने किसने की समस्याओं सहित अन्य मांगों को लेकर राष्ट्रपति और राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन एसडीएम क्षितिज शर्मा को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन के जरिए किसानों को ₹6 हजार प्रति क्विंटल के दम पर सोयाबीन की फसल खरीदने के साथ अन्य फसलों को भी समर्थन मूल्य पर खरीदने की मांग की गई। इसके अलावा प्रदेश में बढ़ते महिलाओं और बालिकाओं पर अत्याचारों के खिलाफ सख्त कानून बनाकर शक्ति से कार्रवाई करने, युवा बेरोजगारों को रोजगार देने, अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति पर हो रहे अत्याचारों को कम करने, अल्पसंख्यकों को न्याय दिलाने सहित कई अन्य मुद्दों को लेकर भी ज्ञापन में उठाए गए हैं।
इस ट्रैक्टर रैली के दौरान दो महिला नेत्री भी ट्रैक्टर चलाते हुए नजर आई नीतू राजपूत और कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता अनुपमा आचार्य ट्रैक्टर लेकर रैली में सम्मिलित हुई थी , इसके साथ ही एक नाबालिग बालक भीं ट्रैक्टर चलाता दिखा। इस ट्रैक्टर रैली में किसानो से ज्यादा कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता दिखे।
ट्रैक्टर रैली में प्रदेश के पूर्व महासचिव और न्याय यात्रा के जिला प्रभारी संजीव सक्सेना, कांग्रेस जिला अध्यक्ष मोहित रघुवंशी, पूर्व सांसद प्रताप भानु शर्मा, पूर्व विधायक निशंक जैन के साथ जिले भर से एकत्रित हुए कांग्रेसी नेता और किसान शामिल हुए।
यहां देखिए तस्वीरें…
[ad_2]
Source link