[ad_1]
प्रतापगढ़ जिले में डेंगू और मलेरिया के बढ़ते मरीजों को लेकर अब स्वास्थ्य महकमा सतर्क हो गया है। इसी को लेकर आज मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर जीवराज मीणा ने जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। डेंगू और मलेरिया की
.
वार्डों में उन्होंने मरीजों के साथ बातचीत करते हुए उन्हें मिल रहे इलाज के विषय में जानकारी प्राप्त की। इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए मीणा ने कहा कि जिले में डेंगू के मरीज नहीं के बराबर है, लेकिन यह संख्या अगर बढ़ती है, तो विभाग पूरी तरह से सतर्क है।
चिकित्सा अधिकारियों को इस विषय में निर्देश प्रदान किए गए हैं। साथ ही सफाई व्यवस्था को ठीक रखने के लिए सभी को पाबंद किया गया है, जिला चिकित्सालय में चिकित्सकों की कमी को लेकर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार और स्थानीय विधायक राजस्व मंत्री हेमंत मीना को इस विषय में अवगत कराया गया है। जल्द ही चिकित्सकों की कमी पूरी होगी और मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध होने लगेगी। फिलहाल स्वास्थ्य महकमें का फोकस डेंगू पर नियंत्रण का है।
[ad_2]
Source link