[ad_1]
बाढ़डा में नारी शक्ति सम्मेलन में बोलते हुए कांग्रेस के बागी प्रत्याशी घसौला।
हरियाणा के चरखी दादरी जिले की बाढ़ड़ा विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे सोमबीर घसौला कांग्रेस से बागी होकर विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं। शुक्रवार को बाढ़ड़ा कस्बे में नारी शक्ति सम्मेलन में उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी सोमबीर सिंह श्योराण को बाहरी बताते
.
घ्सौला ने कहा कि वे ही असली कांग्रेसी हैं, क्योंकि पार्टी ने जिसे उम्मीदवार बनाया है वे तो बाहरी हैं और लोहारू की जनता भी तीन बार उन्हें नकार चुकी हैं। उन्होंने इस दौरान ऐलान किया कि यदि कांग्रेस प्रत्याशी जिस विधानसभा से चुनाव लड़ रहे हैं, उस क्षेत्र में उनके बताए हुए गांवों में बिना किसी से पूछे चले गए तो वे चुनाव को बीच में ही छोड़ देंगे। वहीं उन्होंने भाजपा व उनके प्रत्याशी पर किसान आंदोलन को लेकर तंज कसे।
बता दे कि चरखी दादरी जिले के बाढ़ड़ा विधानसभा से 60 लोगों ने टिकट के लिए आवेदन किया था, लेकिन पार्टी द्वारा पूर्व सीएम बंसीलाल के दामाद सोमबीर सिंह श्योराण को टिकट दिया गया, जिन्होंने बाढ़ड़ा से आवेदन ही नहीं किया गया था। नामांकन की पूर्व रात्रि घोषित उम्मीदवारों की इस लिस्ट में आवेदन करने वाले सभी लोगों के नाम नदारद होने से अधिकांश आवेदकों ने चुप्पी साधे रखी।
निर्दलीय प्रत्याशी सोमबीर घसौला ने कांग्रेस प्रत्याशी को बाहरी बताते हुए कहा कि उन्हें हलके के गांवों के ही जानकारी नहीं हैं यदि विधायक बने तो कार्य करवाने की सोच भी नहीं सकते। उन्होंने विधानसभा के कुछ गांवों का नाम लेते हुए कहा कि यदि कांग्रेस प्रत्याशी बिना किसी से पूछे इन गांवों में पहुंचकर दिखा दे वे अपना चुनाव बीच में ही छोड़ देंगे।
[ad_2]
Source link