[ad_1]
बोकारो जिला अंतर्गत बेरमो थाना क्षेत्र के पुराना बीडीओ ऑफिस स्थित शिव मंदिर परिसर के कुंआ में मध्य विद्यालय ढोरी स्टाफ क्वार्टर के बगल कालोनी निवासी मुकेश पासवान (40) का शव बरामद किया गया है। परिजनों के अनुसार वह बुधवार की अहले सुबह लगभग 4 बजे घर से
.
चार दिन पूर्व लगभग 30 हजार रुपए खर्च कर कुएं की सफाई कराई गई थी। वहीं मंदिर तथा कुंआ का शुद्धीकरण करने की तैयारी चल रही थी। इसी बीच एक अन्य व्यक्ति का शव कुंआ से मिलने से सनसनी फैल गई। वैसे क्षेत्र के लोग सहित बेरमो थाना प्रभारी रोहित कुमार सिंह के अनुसार मुकेश पासवान ने आत्महत्या की है। उसका परिवार के साथ कुछ विवाद हुआ था। इसके बाद उसने यह कदम उठाया।
कुएं के पास दिखा था चप्पल
स्थानीय लोगों ने बताया कि बुधवार की सुबह उसका चप्पल कुआं के पास मिला था। लोग यह अनुमान नहीं लगा पाए कि यह चप्पल मुकेश का ही है। हालाकि कुंआ में झांक कर देखा गया था, लेकिन कुछ पता नहीं चला था। गुरुवार की दोपहर बाद मुकेश का शव स्वतः: कुंआ में दिखने लगा।
एक पुत्र व एक पुत्री छोड़ गया
मुकेश अपने पीछे पत्नी सहित एक विवाहित पुत्री तथा अविवाहित 18 वर्षीय पुत्र छोड़ गया है। स्थानीय लोगों के अनुसार वह पहले स्व. दिलीप गोयल के भाई विनोद गोयल के दुकान में कार्यरत था। लेकिन कुछ दिनों पूर्व वह बंगलौर गया था। वहां से लौटने के बाद कुछ दिनों से करगली बाजार निवासी श्यामा अग्रवाल के राशन दुकान में कार्यरत था। बुधवार को उसके काम पर नहीं आने पर श्यामा अग्रवाल ने उसके घर फोन कर पता किया। जिसमें परिजनों ने कहा कि वह कहीं चला गया है। मिल नहीं रहा है।
बेरमो थाने को दी थी जानकारी
परिजनों ने बताया कि बुधवार की शाम को बेरमो थाना गए थे। वहां पुलिस ने कहा कि पहले ठीक से पता कर लो। इसपर जहां-तहां पता ही कर रहे थे। गुरुवार की सुबह थाना गए तो थाना प्रभारी से मुलाकात नहीं हुई थी। वहीं दोपहर बाद शव बरामद हुआ। वहीं थाना प्रभारी ने बताया कि शव को कुंआ से उठाकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। देर होने के कारण पोस्टमॉर्टम नहीं हो सका। शुक्रवार को पोस्टमॉर्टम कराकर शव परिजनों को सौंपा गया।
[ad_2]
Source link