[ad_1]
रांची व आसपास में हुई लगातार बारिश की वजह से जहां हरी सब्जियों के भाव में एक बार फिर उछाल आ गया है। वहीं नई फसल मार्केट में नहीं पहुंचने के कारण आलू, प्याजा और लहसुन के दाम में भी लगातार वृद्धि हो रही है। सबसे महंगा धनिया हो गई है। धनिया जहां पांच दि
.
यही हाल लहसुन और प्याज का है। लहसुन और प्याज की नई फसल बाजार में आने में अभी एक महीने का समय लगेगा। इसलिए लहसुन का भाव 80 रुपए पाव व 320 रुपए किलो पर पहुंच गया है। प्याज भी 60 रुपए किलो पर पहुंच गया है। जबकि महज 15 दिन पहले तक प्याज का भाव 40 रुपए किलो पर था। लाल आलू की भी नई फसल आने में महीने भर का समय लगेगा। हालांकि लाल आलू अभी खुदरा में 40 रुपए किलो की दर पर पिछले एक महीने से बिक रहा है।
सब्जियों के दाम(प्रति किलो)
पहले अब
भिंडी 30 40
गोभी 60 80
पत्ता गोभी 30 40
टमाटर 30 50
परवल 40 50
बैंगन 40 50
नेनुआ 40 40
शिमला 80 100
खीरा 40 40
करेला 30 40
झिंगी 40 40
कुंदरी 20 30
कद्दू 30 50
एनसीसीएफ बेच रहा है 35 रुपए किलो प्याज
प्याज के दाम में अचानक हुई वृद्धि को देखते हुए एनसीसीएफ 35 रुपए किलो की दर से प्याज बेच रहा है। ताकि लोगों को सस्ती दर पर प्याज मिल सके। प्रत्येक उपभोक्ता को अधिकतम 2 किलो प्याज दिया जा रहा है। उपभोक्ताओं की सुविधा को देखते हुए यह प्रावधान सरकार की ओर से किया गया है।
[ad_2]
Source link