[ad_1]
दुनियाभर में कई ऐसी जनजातियां हैं, जिनके बारे में बहुत कम लोगों को जानकारी है. ये जनजातियां अपने आप में किसी रहस्य से कम नहीं हैं. इनके समाज का अपना एक अलग ही कायदा और कानून होता है. शादियों को लेकर भी इन जनजातियों में अलग-अलग परंपराओं को निभाया जाता है. किसी जनजाति में मर्दानगी साबित करने के लिए खतरनाक चीटिंयों से खुद कटवाना पड़ता है, तो किसी ट्राइब की महिलाएं शादी से पहले ही अपने पसंदीदा पुरुष से सुहागरात मना लेती हैं. ऐसी ही एक रहस्यमय जनजाति का नाम वोदाबे ट्राइब (Wodaabe Tribe) है, जो पश्चिमी अफ्रीका में रहती हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि इस जनजाति के लोगों में एक-दूसरे की बीवियों को चुराने की अजीबोगरीब परंपरा है. लेकिन उसके पहले एक काम करना होता है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वोडाबे ट्राइब के लोग बहुविवाही होते हैं और उनके विवाह दो प्रकार के होते हैं. पहली पारंपरिक रूप से आयोजित विवाह और दूसरी अपनी पसंद से की गई शादी. इस तरह पहली बार इस जनजाति में घर-परिवार के लोग मिलकर अपने बच्चों की पहली शादी करवाते हैं. लेकिन किसी कारणवश अगर कोई दूसरी शादी करना चाहता है तो इसका तरीका थोड़ा अलग है. सामान्य तौर पर हमारे समाज में दूसरी शादी भी किसी पहचान वाली लड़की से करा दी जाती है, लेकिन इस जनजाति में ऐसा नहीं होता है. सिर्फ पहली शादी का जिम्मा ही घरवाले उठाते हैं, दूसरी शादी के लिए मर्दों को किसी दूसरे की बीवी को चुराना पड़ता है. अगर कोई मर्द दूसरों की बीवियों को नहीं चुरा सकता है तो उसकी दूसरी शादी नहीं करवाई जाती है.
गेरेवोल फेस्टिवल के दौरान वोदाबे जनजाति के मर्द महिलाओं को इस अंदाज में रिझाने की कोशिश करते हैं. (Photo- सोशल मीडिया)
कब होती है बीवियों की चोरी?
पश्चिमी अफ्रीका के साहेल क्षेत्र में जानवर चराने वालों और व्यापारियों की ये खानाबदोश जनजाति अपने विस्तृत परिधान और सांस्कृतिक समारोहों के लिए जानी जाती है. दूसरी शादी के लिए भी इनके यहां त्योहार का आयोजन किया जाता है, जिसका नाम गेरेवोल फेस्टिवल है. इसी फेस्टिवल में दूसरी शादी के लिए बेताब मर्द दूसरों की बीवियों को चुराकर ले जाते हैं. लेकिन दूसरों की बीवी की चोरी इतनी आसान भी नहीं होती.
इसके पहले उन्हें एक काम करना होता है, जिसके तहत दूसरी शादी करने वाले मर्द सज-धज कर अपने चेहरे रंग लेते हैं. इसके बाद डांस और तरह-तरह के क्रिया-कलापों से दूसरे की बीवियों को रिझाने की कोशिश करते हैं. साथ ही यह ध्यान रखते हैं कि उन महिलाओं के पतियों को इसकी जानकारी न हो. ऐसे में अगर महिला को दूसरा पुरुष पंसद आ जाता है, तो वह उसके साथ भाग जाती है. बाद में उस समुदाय के लोग दोनों को ढूंढकर शादी करा देते हैं. इस दूसरी शादी को लव मैरिज के तौर पर स्वीकार कर लिया जाता है.
Tags: Khabre jara hatke, OMG News, Shocking news, Weird news
FIRST PUBLISHED : September 19, 2024, 08:49 IST
[ad_2]
Source link