[ad_1]
.
जिला पुलिस की विभिन्न टीमों ने गश्त व चेकिंग के दौरान 8 शराब तस्करों को काबू कर 85 बोतल अवैध शराब तथा 200 लीटर लाहन बरामद किया है। पुलिस ने पकड़े गए सभी लोगों के खिलाफ संबंधित थानों में आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर दिया है। सदर थाना सिरसा पुलिस ने गश्त के दौरान सुनील पुत्र जगदीश निवासी मीरपुर कालोनी को 20 बोतल देशी शराब के साथ टी पॉइंट चन्नू शाहिदा क्षेत्र से काबू किया है। बड़ागुढ़ा थाना पुलिस ने राम सिंह पुत्र करनैल सिंह निवासी बप्पा को 10 बोतल हथकड़ शराब तथा 100 लीटर लाहन के साथ काबू किया है। जबकि डिग थाना पुलिस ने हरविंदर सिंह पुत्र अवतार सिंह निवासी मोरीवाला को 50 लीटर लाहन के साथ काबू किया है। सिविल लाइन थाना पुलिस ने तरुण पुत्र राजेंद्र कुमार निवासी शमशाबाद पट्टी को 13 बोतल देशी शराब के साथ एमआईटीसी कॉलोनी सिरसा क्षेत्र से काबू किया है। वहीं एक अन्य घटना में सिविल लाइन थाना पुलिस ने राजू पुत्र चरण सिंह निवासी चतरगढ़ पट्टी को 14 बोतल देशी शराब के साथ आदर्श कॉलोनी सिरसा से काबू किया है।
एक अन्य घटना में सिविल लाइन थाना पुलिस ने सनी उर्फ रामचंद्र निवासी फुलाराम निवासी चतरगढ़ पटी को 15 बोतल देशी शराब के साथ चत्तरगढ़ पट्टी क्षेत्र से काबू किया है। जिला की रोड़ी थाना पुलिस ने महेंद्र सिंह बख्तावर सिंह निवासी रोड़ी को 50 लीटर लाइन के साथ गांव रोड़ी से काबू किया है। एक अन्य घटना में रोड़ी थाना पुलिस ने गश्त व चेकिंग के दौरान जोगेंद्र सिंह पुत्र चानण सिंह निवासी रोड़ी को 13 बोतल देशी शराब के साथ सूरतिया मोड, रोड़ी क्षेत्र से काबू किया है।
[ad_2]
Source link