[ad_1]
Strict Rules Regarding Women: कुछ मुस्लिम देशों में इस्लामी शासन या शरिया कानून के नाम पर महिलाओं का जीवन बदतर बना दिया गया है. दो साल पहले अगस्त में तालिबान ने अफगानिस्तान की सत्ता पर कब्जा करने के बाद महिलाओं को घरों में कैद करने के लिए अपने नियम बनाने शुरू कर दिए थे. उन्होंने शिक्षा, नौकरियों और उनके अकेले आने-जाने पर प्रतिबंध लगा दिया. महिलाओं को आगे बढ़ने से रोकने के लिए उन्होंने डराया, धमकाया और जेल भेजने तक की धमकी दी. अपने फैसले लागू करने के लिए उन्होंने मौलवियों का सहारा लिया. यानी दुनिया को दिखाने के लिए उन्होंने धर्म की आड़ ली. केवल अफगानिस्तान ही कठमुल्लाओं के चंगुल में पड़कर गुजरे जमाने की ओर नहीं लौट रहा है. बल्कि ईरान और लेबनान का भी वही हाल हो रहा है. ये तीनों देश एक समय में महिलाओं को लेकर बेहद आजाद खयाल थे. ये भी कहा जा सकता है कि वे इस मामले में यूरोप से भी आगे थे.
[ad_2]
Source link