[ad_1]
मतदान केन्द्रों का निरीक्षण करते हुए सामान्य पर्यवेक्षक रंजीत कुमार।
हरियाणा के भिवानी के लोहारू में विधानसभा चुनाव के दौरान मतदान प्रक्रिया सुचारू रखने के लिए वीरवार को सामान्य पर्यवेक्षक रंजीत कुमार सिंह व आरओ मनोज दलाल ने विभिन्न स्कूलों में स्थापित मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया।
.
इस दौरान उन्होंने मतदान केन्द्रों पर सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने गांव कुड़ल , ढिगावा जाटान व सिंघानी में स्थित क्रिटिकल बूथों का बारीकी से निरीक्षण किया और सम्बंधित मतदान केंद्र के बीएलओ को जरूरी निर्देश दिए।
इन बूथों का किया निरीक्षण
सामान्य पर्यवेक्षक रंजीत कुमार सिंह ने आरओ मनोज दलाल के साथ गांव कुडल के बूथ नंबर 159,160,161 व 164 ,ढिगावा जाटान के बूथ नंबर 180, 181व 182 और गांव सिंघानी के बूथ नंबर 197 आदि का दौरा कर मतदान केंद्रों में आवश्यक सुविधाएं का जायजा लिया।
कर्मचारियों को सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी
उन्होंने निरीक्षण के दौरान मतदान केंद्रों के शौचालय, दरवाजे, खिड़कियां, रैंप, बिजली, पानी सहित अन्य सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं व कार्यरत कर्मचारियों के लिए हर प्रकार की जरूरी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी ताकि मतदान प्रक्रिया सुचारू रूप से पूर्ण हो।
निर्भीक होकर मतदान करने की अपील
उन्होंने केंद्रों पर सुविधाओं की जानकारी को लेकर हर जरूरी आवश्यकता का बारीकी से निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद उन्होंने स्थानीय लोगों से बातचीत करते हुए पांच अक्टूबर को निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की। इस दौरान श्याम सुंदर सांगवान सहित सम्बंधित मतदान केंद्र के बीएलओ उपस्थित रहे।
[ad_2]
Source link