[ad_1]
हरियाणा के हिसार जिले के हांसी की लाल सड़क की रहने वाली महिला कंचन के साथ 1 लाख 20 हजार 100 रुपए का ऑनलाइन फ्रॉड हो गया। साइबर थाना पुलिस ने कंचन की शिकायत पर दो नामजद सहित तीन आरोपियों पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोपी ने कंचन को ममता
.
मां की आखरी निशानी छुड़वाना चाहता है
पुलिस को दी शिकायत में कंचन ने बताया कि वह हांसी लाल सड़क की रहने वाली है। 28 अगस्त को उनके पास आरोपी रवि का वॉट्सऐप पर फोन आया और वह कहने लगा कि वह यूके बैंक से बोल रहा है और उसके मां-बाप मर चुके हैं। आरोपी ने कंचन ने कहा कि वह उनको अपनी मां मानता है और उसको रुपयों की सख्त आवश्यकता है। आरोपी ने कंचन को कहा कि उसकी मां के गहने गिरवी रखे हुए हैं, वह अपनी मां की आखिरी निशानी गहनों को छुड़वाना चाहता है।
फोन पर रोने लगा
कंचन ने बताया कि आरोपी रवि ने गहने छुड़वाने की कहा था और कहा था कि ये गहने वह मुझे ही दे देगा, क्योंकि वह मुझको मां मानता है। कंचन ने आरोपी को कहा कि उनके पास रुपए नहीं है, तो रवि बोला कि वह तुम्हारे बेटे समान है, आपके बेटे और मेरे में कोई फर्क नहीं है। इसके कुछ दिन बाद आरोपी रवि ने कंचन के पास फिर फोन किया और उनसे हांसी में आकर मिलने की बात कही। आरोपी ने कहा कि वह गहने छुड़वाने के बाद सारे रुपए वापस लौटा देगा।
यह कहकर वह फोन पर ही रोने लगा। इस प्रकार कंचन आरोपी के झांसे में आ गई। इसके बाद कंचन ने मानवीय भावनाओं में आकर आरोपी को रुपए देने की हां भर ली।
कोरियर के नाम पर लिए 5100
कंचन ने बताया कि इसके बाद 29 अगस्त को आरोपी का फिर फोन आया कि और कहने लगा कि 5100 रुपए कोरियर वाले को देने है, जो गहने लेकर आ रहा है। इसके बाद दूसरे आरोपी राजेश का फोन आया और कहा कि वह कोरियर वाला बोल रहा है। 5100 रुपए उसके खाते में डाल दो, वह कोरियर भिजवा रहा है। कंचन ने पुलिस को बताया है कि उसने आकाश के माध्यम से आरोपी के खाते में 5100 रुपए जमा करवा दिए।
पैसे लेकर फोन उठाने किए बंद
आरोपी रवि ने कोरियर भेजने की फोटो और वीडियो उनके पास भेज दिए। फोटो वीडियो देखकर उनके विश्वास हो गया। इसके बाद कई आरोपी ने धोखाधड़ी करके कंचन से कुल 120100 रुपए अलग-अलग खातों में जमा करवा लिए। इसके बाद आरोपियों ने कंचन के फोन उठाने बंद कर दिए। फिर कंचन को पता चला की उसके साथ धोखाधड़ी हुई है।
फिलहाल हांसी साइबर थाना पुलिस ने कंचन की शिकायत पर आरोपी रवि, राजेश व अन्य पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
[ad_2]
Source link