{“_id”:”66ec2f0651b6f70ed90abc8a”,”slug”:”agra-metro-train-will-run-in-middle-of-mg-road-plan-is-ready-on-highway-track-route-decided-2024-09-19″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Agra Metro: एमजी रोड के बीच में दौड़ेगी मेट्रो ट्रेन, हाईवे पर तैयार हुआ ये प्लान…तय हुआ ट्रैक का रूट”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
आगरा मेट्रो एमजी रोड पर बीच में दौड़ेगी, वहीं दिल्ली हाईवे पर इसका ट्रैक दो जगह मुड़ेगा। ये कार्य जल्द शुरू होगा। इसके लिए अगले सप्तार रूट का सर्वे शुरू हो जाएगा।
आगरा मेट्रो की सुरंग – फोटो : अमर उजाला
Trending Videos
विस्तार
उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल काॅरपोरेशन (यूपीएमआरसी) ने दूसरे कॉरिडोर के लिए मेट्रो रूट तय कर दिया गया है। यह एलिवेटेड ट्रैक बनेगा और आगरा कैंट से एमजी रोड के मध्य से होकर गुजरेगा। हाईवे पर यह अबुउलाह दरगाह से लंगड़े की चौकी की ओर मुड़ेगा, यहां से इसी ओर शाहदरा तक पहुंचेगा।