[ad_1]
पुलिस अधीक्षक ने सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों के डॉक्टर साथ मीटिंग की।
कुरूक्षेत्र में पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला के निर्देशानुसार जिला पुलिस रोड सेफ्टी सैल शाखा ने जिले के सभी सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों को बेस लाईन सर्वे से जोड़ने के बारे में मीटिंग की। ये मीटिंग आज सफ्रोन होटल में हुई।
.
रोड सेफ्टी सेल शाखा के इंचार्ज उपनिरीक्षक शेर सिंह ने बेस लाइन सर्वे ऐप और आईरेड पोर्टल दोनों पर पंजीकरण और डेटा अपलोड करने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस पूरी प्रक्रिया का ध्यान रखें, यह सड़क सुरक्षा उपायों और आघात सेवाओं के राष्ट्रीय कार्यक्रम के तहत अनिवार्य है।
उन्होंने बताया कि जिले भर में 44 अस्पतालों में से इस प्रक्रिया में 21 को जोड़ा गया है। जल्द ही सभी अस्पतालों को जोड़े जाने की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। इस मौके पर प्रधान डॉक्टर ऋषिपाल, कृष्णदत्त, जिला पुलिस रोड सेफ्टी सैल उप निरीक्षक शेर सिंह सहित जिले भर से काफी संख्या में डॉक्टर मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link