[ad_1]
झारखंड में अभी बारिश से राहत मिलने के आसार नहीं हैं। कोल्हान समेत पूरे राज्य में अभी बारिश का दौर जारी जारी रहेगा। इस बीच मौसम विभाग रांची केंद्र ने 23 सितंबर तक के लिए पूर्वानुमान जारी किया है।
झारखंड में अभी बारिश से राहत मिलने के आसार नहीं हैं। कोल्हान समेत पूरे राज्य में अभी बारिश का दौर जारी जारी रहेगा। मौसम विभाग रांची केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार अभी झारखंड में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी। इस दौरान वज्रपात के साथ तेज हवा भी चलेगी।
मौसम विभाग ने पांच दिन का पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया कि राज्य में 23 सितंबर तक कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है। पूर्वानुमान के अनुसार, 23 सितंबर तक रुक-रुक कर कई जिलों में बारिश होगी। इसको लेकर 20, 21 और 22 सितंबर को येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान कोल्हान के तीनों जिलों पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां और पश्चिम सिंहभूम में वज्रपात के साथ बारिश की संभावना है।
944.5 मिमी के बजाय 936.9 मिमी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, 1 जून से 17 सितंबर के बीच झारखंड में आमतौर पर 944.5 मिलीमीटर बारिश होनी चाहिए थी, लेकिन इस अवधि में 936.9 मिलीमीटर बारिश हुई है। यह सामान्य बारिश से एक फीसदी कम है।
पानी उतरने के बाद भी कम नहीं हुई परेशानी
लगातार बारिश के बाद जमशेदपुर के निचले इलाकों में भरा पानी निकलने के बाद भी लोगों की परेशानी कम नहीं हुई है। मानगो हड्डी गोदाम एरिया, शांतिनगर, शंकोसाई रोड नंबर-1, रामनगर, श्यामनगर, लक्ष्मीनगर, संजय पथ, ओल्ड पुरूलिया रोड, कुंवर बस्ती इलाके बाढ़ से सर्वाधिक प्रभावित हुए थे। मानगो के कुछ इलाकों में पानी बुधवार को भी जमा रहा, श्याम नगर, रामनगर इलाके में पानी तो नीचे उतरा लेकिन स्थिति गंभीर बनी हुई है।
एमजीएम में 13 सौ मरीज ओपीडी में पहुंचे
लगातार बारिश के बाद जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में बुधवार को मरीजों की संख्या काफी अधिक रही। कई दिनों से हो रही बारिश के कारण मरीज काफी कम पहुंच रहे थे। आम तौर पर सोमवार को काफी भीड़ रहती है, लेकिन सोमवार को मरीजों की संख्या सामान्य से एक तिहाई से भी कम थी। बुधवार को सुबह से शाम तक करीब 1425 मरीज पहुंचे। इनमें 150 मरीज इमरजेंसी के थे।
[ad_2]
Source link