[ad_1]
धीरेंद्र खड़गटा, जिला निर्वाचन अधिकारी नूंह
नूंह जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने कहा है कि हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान उम्मीदवारों को अपने नाम पर दर्ज आपराधिक मामलों की जानकारी सार्वजनिक करनी होगी। यह जानकारी प्रत्याशी को समाचार-पत्रों व अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर
.
पार्टी की आधिकारिक वेबसाइट पर भी देनी होगी जानकारी
जिला निर्वाचन अधिकारी धीरेंद्र खड़गटा ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार राजनीतिक पार्टियों को भी अपने उम्मीदवारों पर चल रहे आपराधिक मामलों की जानकारी सार्वजनिक करने के साथ पार्टी की आधिकारिक वेबसाइट पर इसकी सूचना देना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि आपराधिक केस वाले उम्मीदवारों व ऐसे उम्मीदवारों के संबंधित राजनीतिक दलों को चुनाव अभियान अवधि के दौरान तीन बार राष्ट्रीय व लोकल समाचार पत्रों व अपने सोशल मीडिया के माध्यम से इसकी जानकारी प्रकाशित करनी होती है।
48 घंटे के भीतर प्रकाशित करने के निर्देश
यह विवरण उम्मीदवार के चयन के 48 घंटे के भीतर प्रकाशित किए जाएं और संबंधित राजनीतिक दल को उम्मीदवार के चयन के 72 घंटे में निर्वाचन आयोग के समक्ष इन निर्देशों के अनुपालन की रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होगी। उन्होंने कहा कि इस बारे में चुनाव आयोग की वेबसाइट पर विस्तृत नियम मौजूद हैं, जिनका नामांकन करने वाले नागरिकों को ध्यानपूर्वक अध्ययन करना चाहिए।
रिटर्निंग अधिकारी को सौंपनी होगी प्रसारण की प्रति
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि चुनाव लड़ रहे जिन उम्मीदवारों के खिलाफ कोई आपराधिक मामला दर्ज है, तो उसे आगामी चार दिनों में एक बार तथा इसके बाद कुछ अंतराल में दो बार और इसकी सूचना सार्वजनिक करते हुए राष्ट्रीय व लोकल समाचार पत्र तथा अपने सोशल मीडिया अकाउंट व वेबसाइट पर पूर्ण विवरण सहित निर्धारित फॉर्मेट में मामले की जानकारी प्रकाशित व प्रसारित करनी होगी तथा इसकी प्रति संबंधित रिटर्निंग अधिकारी को सौंपनी होगी। ऐसा न करने पर उम्मीदवार की उम्मीदवारी रद्द हो सकती है।
[ad_2]
Source link