[ad_1]
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय।
– फोटो : amar ujala
विस्तार
आगामी विधानसभा उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने सभी 10 सीटों पर तैयारी शुरू कर दी है। पार्टी ने सह प्रभारी और सांसदों व विधायकों को अलग-अलग क्षेत्र की जिम्मेदारी दी है। ऐसे में एक बार फिर सपा कांग्रेस गठबंधन को लेकर सवाल उठने लगे हैं। हालांकि कांग्रेस के प्रदेश स्तरीय नेता शीर्ष नेताओं के इशारे के इंतजार में हैं।
प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर बुधवार देर शाम प्रदेश अध्यक्ष अजय राय की अध्यक्षता में हुई बैठक में तय किया गया कि सभी 10 विधानसभा क्षेत्रों में संविधान सम्मान सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा, जिसके माध्यम से इंडिया गठबंधन की सोच को बूथ लेवल कार्यकर्ताओं तक पहुंचाया जायेगा। बैठक में सभी 10 विधानसभाओं के अंतर्गत होने वाले संविधान सम्मान सम्मेलन की तिथियां भी घोषित की गई। इस दौरान प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे, राष्ट्रीय सचिव सह प्रभारी धीरज गुर्जर, सत्य नारायण पटेल, नीलांशू चतुर्वेदी एवं तौकीर आलम भी मौजूद रहे।
विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी और सम्मेलन की तिथि
– मिर्जापुर मझवां का प्रभारी प्रदेश अध्यक्ष अजय राय और पर्यवेक्षक सदल प्रसाद और सम्मेलन 29 सितंबर को होगा।
– प्रयागराज की फूलपुर का प्रभारी राजेश तिवरी, पर्यवेक्षक सांसद उज्जवल रमण सिंह और सम्मेलन 30 सितंबर को होगा।
– मुजफ्फरनगर मीरपुर का प्रभारी विधायक वीरेंद्र चौधरी और पर्यवेक्षक सांसद इमरान मसूद एवं सम्मेलन 7 अक्तूबर को होगा।
– कानपुर सीसामाउ का प्रभारी नीलांशु चतुर्वेदी व पर्यवेक्षक के एल शर्मा और सम्मेलन 8 अक्तूबर को होगा।
– अलीगढ़ के खैर विधानसभा क्षेत्र का प्रभारी पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन व पर्यवेक्षक राजकुमार रावत और सम्मेलन 9 अक्तूबर को होगा।
– मैनपुरी के करहल विधानसभा क्षेत्र का प्रभारी तौकीर आलम व पर्यवेक्षक रामनाथ सिकरवार सम्मेलन 14 अक्तूबर को होगा।
– मुरादाबाद के कुंदरकी का प्रभारी धीरज गुर्जर एवं पर्यवेक्षक सांसद राकेश राठौर और सम्मेलन 15 अक्तूबर को होगा।
– अयोध्या के मिल्कीपुर का प्रभारी पीएल पुनिया पर्यवेक्षक अखिलेश प्रताप सिंह और सम्मेलन 16 अक्तूबर को होगा।
– अम्बेडकर नगर के कटेहरी का प्रभारी सत्यनारायण पटेल व पर्यवेक्षक केशव चंद्र यादव सम्मेलन 17 अक्तूबर को होगा।
– गाजियाबाद का प्रभारी आराधना मिश्रा मोना और पर्यवेक्षक तनुज पुनिया एवं सम्मेलन 19 अक्तूबर को होगा।
[ad_2]
Source link