[ad_1]
सामान्य पर्यवेक्षक वी.जे राजपूत ने अधिकारियों के साथ बैठक की।
कैथल में सामान्य पर्यवेक्षक वी.जे राजपूत ने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्वक ढंग से चुनाव संपन्न करवाने में सेक्टर ऑफिसर और जोनल मजिस्ट्रेट महत्वपूर्ण कड़ी होते हैं। सभी अधिकारी कर्मठता एवं ईमानदारी से कार्य करें और पीओ हैंडबुक का अच्छी तरह स
.
सामान्य पर्यवेक्षक वी.जे राजपूत एसडीएम कार्यालय कलायत में सेक्टर ऑफिसर और जोनल मजिस्ट्रेट की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे थे। इस मौके पर कलायत आरओ एवं एसडीएम सत्यवान सिंह मान भी मौजूद रहे। सामान्य पर्यवेक्षक वी.जे राजपूत ने कहा कि समूची चुनावी प्रक्रिया में चुनाव आयोग की दी गई हिदायतों की पालना शत-प्रतिशत होनी चाहिए। सभी सेक्टर अधिकारी अपने क्षेत्र के पोलिंग बूथों पर आवश्यक मूलभूत सुविधाएं जैसे रैंप, पीने का पानी, शौचालय, बिजली आदि की व्यवस्था करवाना सुनिश्चित करें।
सेक्टर ऑफिसर अपने सेक्टर के अधीन आने वाले बूथों के बीएलओ से तालमेल रखें और समस्त मतदान केन्द्रों में स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन संपन्न करवाएं। एसडीएम सत्यवान सिंह मान ने बताया कि सभी अधिकारी आदर्श चुनाव आचार संहिता का पालन सख्ती से कराना सुनिश्चित करें। सभी गतिविधियों में चुनाव आयोग की हिदायतों का शत-प्रतिशत पालन किया जाए। रिपोर्ट समयबद्ध देना सुनिश्चित करें।
[ad_2]
Source link