अभिषेक शर्मा
डाला(सोनभद्र) स्वतंत्रता आंदोलन में आजादी की लड़ाई में देशभक्त तमाम देशवासी, मूल निवासी व आदिवासी समाज के लोगों ने प्राणों की आहुति दी, 1857 की लड़ाई में महाराजा शंकर शाह व उनके पुत्र कुंवर रघुनाथ शाह मरावी गढ़मंडला को अंग्रेजों ने बंदी बना लिया, तत्पश्चात उन्हें जबलपुर मध्य प्रदेश जेल में रखकर 18 सितंबर 1857 को बाप-बेटे को तोप के मुंह में बांधकर उड़ा दिया गया। उनकी इस कुर्बानी को याद करते हुए बुधवार को ग्राम पंचायत कोटा के परासपानी मिनी मार्केट में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के तत्वावधान में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी महाराजा शंकर शाह व कुंवर रघुनाथ शाह मरावी जी का 167 वां शहादत दिवस समारोह मनाया गया। इस दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों जैसे लोक नृत्य व लोक गीतों का भी प्रदर्शन किया गया व सभी महानुभावों, मातृशक्ति, पितृशक्ति, युवासाथियों ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी महाराजा शंकर शाह व कुंवर रघुनाथ शाह मरावी जी को श्रद्धा सुमन अर्पित की। इस दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला महामंत्री शिव प्रसाद अर्मो ने की व कार्यक्रम के अंत में जिलाध्यक्ष रामनरेश पोया ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान कार्यक्रम में पूर्व विधायक व सपा राष्ट्रीय सचिव अविनाश कुशवाहा, पूर्व जिलाध्यक्ष विजय यादव, संसद छोटेलाल खरवार, आयोजक आर०के० सिंह अर्मो, प्रदेश उपाध्यक्ष रमाशंकर सिंह पोया, युवा मोर्चा प्रदेश सचिव विनोद खरवार, रामचन्द्र गौड़, राजकुमार गोड, श्याम बिहारी गोड, जिला महासचिव रामचंद्र टेकाम, प्रदेश उपाध्यक्ष युवा मोर्चा श्याम बिहारी मरकाम, पूर्व प्रधान पनारी भरतलाल कन्नौजिया, ग्राम प्रधान कोटा प्रहलाद चेरो, रामबरन परसते, मुन्ना उरेती, नंदलाल, विजय परसते, वंशधारी टेकाम, दिनेश यादव, अमरनाथ आयम, भागीरथी अर्मो, रमाशंकर परसते, जगप्रसाद, छोटेलाल अर्मो, दिलीप यादव, विशाल गुप्ता, डॉ० दीनदयाल प्रजापति, डॉ० सुनील पटेल, अरविंद अर्मो, पवन मरपच्ची, रामकुमार टेकाम, पितांबर खरवार, रविंद्र अर्मो, नगर अध्यक्ष शिवप्रसाद अर्मो व संतोष आदि लोग शामिल रहे।