[ad_1]
गिरिडीह में युवक की हत्या का खुलासा
गिरिडीह के गांडेय पुलिस ने युवक की हत्या कर शव को कुएं में फेंकने का मामले को सुलझा लिया है। पुलिस ने इस मामले में हत्यारोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
.
गौरतलब है कि बीते 15 सितंबर को गांडेय थाना क्षेत्र के अहारडीह धोबियामोड निवासी महाबीर ठाकुर ने थाना में आवेदन देकर अपने (22) वर्षीय बेटा अरविन्द ठाकुर के गुमशुदगी का सनहा दर्ज कराया था।
आवेदन में बताया था कि 14 सितंबर को उनका बेटा अपने दोस्तों के साथ करमा पूजा देखने रात्रि 11 बजे अपने घर से निकला था जो अब तक वापस नहीं लौटा है। पुलिस ने गुमशुदा युवक का पता लगाने के लिए उसके दोस्तों से पूछताछ की।
16 सितंबर को पिता ने थाना में दर्ज कराया था सनहा
खोजबीन के क्रम में 16 सितंबर को गुमशुदा अरविन्द ठाकुर का शव ग्राम लोहारी में प्रदीप पंडित के घर के पीछे चेतलाल पंडित के बारी स्थित एक कुएं से बरामद किया गया। एसपी डॉ विलम कुमार के निर्देश पर थाना प्रभारी ने अनुसंधान के क्रम में त्वरित कार्रवाई करते हुए इस घटना में संलिप्त
हत्यारोपी लोहारी निवासी (42) वर्षीय प्रदीप पंडित को विधिवत गिरफ्तार कर उससे पुछताछ किया तो उसने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि उसकी बेटी का प्रेम प्रसंग मृतक अरविन्द ठाकुर से चल रहा था, मना करने के बावजूद भी मृतक उसके बेटी से मोबाईल पर बातचीत करता रहा।
पत्थर से हत्या कर शव को कुएं में फेंका
जिसके बाद उसने 14 सितंबर को करमा पूजा कि दिन मृतक अरविन्द ठाकुर आरोपी की बेटी से मिलने लोहारी स्थित उसके घर के पीछे बारी में आया हुआ था। जिसकी भनक आरोपी प्रदीप पंडित को लग गई, तब वे अपने घर के पीछे बारी में गया तो देखा कि अंधेरे मे मृतक अरविन्द ठाकुर इनके बेटी से बात कर रहा है।
इसके बाद वे हाथ में एक पत्थर उठाकर उसको दौड़ाया तो मृतक का पैर झाड़ी में फंसने से वह बारी में ही गिर गया। उसके बाद आरोपी ने चेहरे पर अपने हाथ में लिए पत्थर से मारकर उसकी हत्या कर शव को बारी स्थित कुएं में फेंक दिया।
[ad_2]
Source link