राजेश तिवारी/अजित सिंह (संवाददाता)
ओबरा / सोनभद्र -ओबरा में चक्रवात की वजह से हो रही बारिश से जहां जीवन अस्त-व्यस्त है तो वही वही कई क्षेत्रों में बिजली की आपूर्ति ठप है। लगातार बारिश की वजह से बिजली घरों के लिए भी आफत साबित हो रहा है। एनसीएल की खदानों से बिजलीघरों में गीला कोयला पहुंचने के कारण ओबरा परियोजना सहित तीन परियोजनाओं का उत्पादन लुढ़क गया है। बात करें ओबरा बी परियोजना की तो 200×200 मेगावाट वाली पांचों इकाई बंद करनी पड़ी। हालांकि एक इकाई को लाइटअप कर ली गई है। परियोजना प्रबंधन के मुताबिक ठप इकाइयों से शीघ्र उत्पादन शुरू हो सके, इसके प्रयास जारी हैं। ओबरा सीजीएम आर .के अग्रवाल ने बताया कि ओबरा सी प्लांट की इकाइयां चल रही है और लोड पर है। हालांकि ओबरा बी की कोलिंग प्लांट बहुत पुरानी होने की वजह से समस्या आ रही है। दो दिनों की भारी बरसात की वजह से कोयला गीला हो गया। कोयला गीला होने से मशीन लोड नहीं ले पाई और एक-एक करके मशीन बंद हो गई। ओबरा सीजीएम ने बताया कि अभी पांचो मशीन बंद हैं एक मशीन लाइटअप हो गई है। उन्होंने बताया कि एक मशीन शाम तक लोड पर आ जाएगी। उसको चालू करने की तैयारी चल रही है।