[ad_1]
हरियाणा के कैथल जिले में एसपी राजेश कालिया ने आमजन को जागरूक करते हुए कहा कि हो सकता है आप स्मार्टफोन, कंप्यूटर के मामले में बेहद सतर्क और चाक-चौबंद किस्म के यूजर हो। आप इंटरनेट से कोई अनजान फाइल डाउनलोड नहीं करते, ईमेल में आने वाले संदिग्ध लिंक पर क
.
स्मार्टफोन को किया जा सकता है हैक
उन्होंने कहा कि साइबर सुरक्षा के मॉडर्न साधनों का इस्तेमाल करते हैं, किसी दूसरे स्रोत से आने वाली फाइलों को पहले एंटी-वायरस से स्कैन करते हैं, लेकिन हकीकत तो यह है कि आप कुछ भी कर लें, फिर भी आपका स्मार्टफोन को हैक किया जा सकता है। किसी तरह की साइबर धोखाधड़ी होने पर तुरंत 1930 पर कॉल करें।
घुसपैठ तक सीमित नहीं
एसपी ने बताया कि हैक का मतलब सिर्फ उसमें घुसपैठ तक सीमित नहीं है, बल्कि ऐसा करने वाले को आपके तमाम टेलीफोन कॉल, कॉन्टैक्ट, एसएमएस, फोटो, वीडियो, ईमेल, पासवर्ड और एप्लिकेशनों तक की एक्सेस मिल सकती है। जाहिर है कि आपकी हर सही-गलत, प्राइवेट और पब्लिक गतिविधि उस हैकर की नज़र में होगी। इतना ही नहीं वह दूर से ही आपके फोन के जरिए किसी को फोन भी कर सकता है।
[ad_2]
Source link