[ad_1]
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस्तीफा दे दिया है। बीजेपी ने उनकी तुलना यूपीए-2 सरकार से की है। बीजेपी ने आरोप लगाते हुए कहा कि आप ने दिल्ली में सोनिया-मनमोहन मॉडल लाने की कोशिश की है।
आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने किए गए ऐलान के मुताबिक इस्तीफा दे दिया है। इसके बाद आतिशी नए मुख्यमंत्री के तौर पर नई सरकार बनाने के लिए आगे बढ़ गई हैं। इस पर दिल्ली बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने केजरीवाल-आतिशी मॉडल की तुलना सोनिया-मनमोहन मॉडल से की। इसके बाद आने वाले चुनावों को लेकर भी बीजेपी प्रवक्ता ने बड़ा बयान दिया। आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा…
यूपीए-2 सरकार की तरह होगी करारी शिकस्त
बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में ये जो सोनिया-मनमोहन मॉडल लाने की कोशिश की है, इसका हाल वही होगा जो यूपीए-2 सरकार का हुआ था। देश की जनता ने सोनिया-मनमोहन मॉडल को करारी शिकस्त 2014 में दी थी। इसी तरह केजरीवाल-आतिशी मॉडल को 2025 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में करारी शिकस्त देगी।
आम आदमी पार्टी मान गई तीन बातें-बीजेपी
प्रदीप भंडारी बोले कि दिल्ली की जनता के बीच 3 बातें स्पष्ट हो गई हैं। पहला दिल्ली में इतने सालों तक सत्ता में रहने के वाबजूद काम पर वोट मांगने की आपकी हिम्मत नहीं है। दूसरा आज दिल्ली में आपने एक पपेट मुख्यमंत्री बनाया है। तीसरा आपने एक ऐसे व्यक्ति को मुख्यमंत्री बनाया है जिसका परिवार सुप्रीम कोर्ट का अपमान कर चुका है। जिसका परिवार अफजल गुरु जैसे आतंकवादी की फांसी को रोकने का हर संभव प्रयास कर चुका है। इसी के साथ दिल्ली की जनता आपसे सवाल पूछ रही है कि इस तरह का अन्याय दिल्ली के साथ क्यों हो रहा है।
[ad_2]
Source link