[ad_1]
नागौर जिले के बिजली विभाग में हाल ही में 5 सितंबर को अचानक से उच्चाधिकारियों ने एसई और एक्सईएन को एपीओ और खींवसर के एईएन व जेईएन को सस्पेंड कर दिया था। उसके लगभग दो सप्ताह बाद आज विभाग ने नागौर एसई और खींवसर जेईएन पद पर नियुक्तियां दी हैं। बिजली विभा
.
वहीं एक अन्य आदेश में राेल के जूनियर इंजीनियर सुरेंद्र लांबरोड़ को खींवसर जेईएन पद पर लगाया है। हालांकि विभाग ने नागौर एक्सईएन और खींवसर पद पर किसी अधिकारी की नियुक्ति नहीं की है। शनिवार को ही विभाग के ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर नागौर आए थे और फिर खींवसर में भाजपा की संगठनात्मक बैठक में पहुंचे थे। इस दौरान लोगों ने अधिकारियों के अभाव में बिजली विभाग से जुड़े प्रकरणों की सुनवाई समय पर नहीं होने की शिकायत की थी। ऐसे में अब नागौर एसई और खींवसर जेईएन पद पर नियुक्ति की गई है।
गौरतलब है कि 5 सितंबर को तत्कालीन एसई एफआर मीणा और एक्सईएन सुल्तान सिंह को विभागीय आदेश जारी करके एपीओ कर दिया गया था। इसके साथ ही खींवसर ब्लॉक के एईएन ओमप्रकाश ढाका और जेईएन कैलाश सेवदा को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया गया था।
[ad_2]
Source link